- ग़ाज़ीपुर जिला जेल से बाहर ईडी टीम ने शरजील को लिया हिरासत में
- ग़ाज़ीपुर जिला जेल में बंद था शरजील रजा उर्फ आतिफ
- शरजील रजा को लेकर ईडी टीम प्रयागराज हुई रवाना
गाजीपुर, अखबारवाला। मनी लांड्रिंग मामले में जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के के बेटे अब्बास अंसारी के बाद अब साले सरजील रजा उर्फ आतिफ पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसा है। ईडी की टीम सोमवार शाम गाजीपुर जिला कारागार से रिहाई के बाद शाम 7.30 बजे हिरासत में लेकर प्रयागराज रवाना हो गई। इससे पहले टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक कारागार गेट पर ही कागजी कार्रवाई पूरी की।
ये भी पढ़ें:-UP News: उन्नाव में हाईवे पर लूट करने वाले दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
पत्नी और साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अरोप है कि नंदगंज थाना क्षेत्र के फत्तेहउल्लाहपुर में सरकारी ताल पर कब्जा करने के साथ ताल को पाटकर गोदाम तक आने-जाने के लिए रास्ते का निर्माण करा दिया गया था। वहीं नंदगंज थाने में राजस्व विभाग की टीम ने इस मामले में मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा अंसारी, साले अनवर शहजाद, सरजील रजा उर्फ आतिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
दो महीने पहले किया था सरेंडर
इसी मामले में बीते सितंबर महीने में सरजील रजा एवं अनवर शहजाद ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। जहां से दोनों को जिला कारागार भेज दिया गया था। करीब डेढ़ सप्ताह पूर्व प्रयागराज से आई ईडी टीम जिला जेल में बंद सरजील रजा उर्फ आतिफ और अनवर शहजाद से पूछताछ करने के लिए दो दिनों तक गाजीपुर में डटी रही थी। सरजील रजा उर्फ आतिफ के जमानत से जुड़े सभी दस्तावेज कोर्ट के माध्यम से सोमवार को जेल प्रशासन को मिल गए थे। साथ ही गोदाम को कुर्क करके रास्ते को भी ताल की जमीन में खोदवाकर मिलवा दिया था। शाम को तकरीब सात बजे जेल से रिहाई के बाद बाहर खड़ी ईडी की टीम कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ सरजील रजा को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई।
अब्बास के बाद साले पर लटक रही तलवार
मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के परिवार एवं उनके रिश्तेदारों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। मुख्तार के बेटे व विधायक अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के बाद से ही साले से भी ईडी की हिरासत में पूछताछ होना तय था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी कई मामलों के साथ दो कंपनियों के फर्जीवाड़े से धन उगाही के मामले में टीम जांच कर रही है। शाम सात बजे जेल से बाहर आते ही ईडी टीम की अनुमति के बाद पुलिसकर्मियों ने पत्नी को गेट से कुछ दूरी पर बुलाया। इसके बाद सरजील रजा ने अपनी पत्नी और बच्चे से मुलाकात की। इस दौरान कुछ देर के लिए पत्नी और बच्चे को देखकर वह भावुक भी हुए।
ये भी पढ़ें:-यूपी में ट्रेन से सफर करने वाली महिलाओं के लिए गुड न्यूज, रेलगाड़ियों में लगाए जाएंगे 74 पिंक कोच