Breaking News

आजम खान की मुश्किलें बढ़ी, पत्नी और बेटे से पूछताछ करेगी ईडी

  • सपा नेता आजम के बेटे-पत्नी को ईडी का समन

  • जौहर यूनिवर्सिटी फंडिंग को लेकर होगी पूछताछ

  • हाल ही में जेल से रिहा हुए है आजम खान

यूपी: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर सदर से विधायक आजम खान की जेल से बाहर आने के बाद भी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बताया जा रहा है कि जौहर यूनिवर्सिटी में फंडिंग को लेकर अब प्रवर्तन निदेशालय उनके बेटे और पत्नी से पूछताछ करेगा। फिलहाल ईडी ने अब सपा विधायक के परिवार पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी मामले में ईडी ने सपा नेता आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को समन भेजा है और दोनों को अगल-अलग तारीखों पर लखनऊ स्थित ईडी के जोनल मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि ईडी ने दोनों को 15 जुलाई से पहले पेश होने को कहा है।

यह भी पढ़े: Maharashtra Political: एकनाथ शिंदे सरकार ने जीता विश्वास मत, 164 विधायकों का मिला समर्थन

ईडी जौहर यूनिवर्सिटी के नाम पर फंड जुटाने और ट्रांसफर किये गए रुपये को लेकर पूछताछ करेगी। जौहर यूनिवर्सिटी मामले में आजम के खिलाफ ईडी ने एक अगस्त 2019 को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में ईडी ने आजम की पत्नी तंजीन फातिमा और पुत्र अब्दुल्ला आजम को समन देकर पूछताछ के लिए तलब किया है। उनसे जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण को लेकर बड़े पैमाने पर हुए फंड ट्रांसफर के साथ आजम के खिलाफ दर्ज किए गये आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी गहन पूछताछ की जानी है।

जौहर यूनिवर्सिटी मामले में आजम खान के खिलाफ ईडी ने प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्डिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। ईडी की टीम ने सीतापुर जेल में उनसे गहन पूछताछ की गई थी। रामपुर में वित्तीय अनियमितताओं की जांच भी हुई थी। मिल रही जानकारी के मुताबिक, ईडी की जांच में जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए जुटाए गए फंड की जांच में तंजीन फात्मा और अब्दुल्ला आजम की भूमिका संदेहास्पद पाई गई है। बता दे कि आजम खान 27 फरवरी 2020 से यूपी की सीतापुर जेल में बंद थे और हाल ही में जेल से रिहा हुए है। आजम खान पर राज्य में योगी सरकार के गठन के बद से ही कानूनी शिकंजा कस गया था और उन पर कुल 89 मामले दर्ज किए गए। जिसके बाद उन्हें रामपुर की जेल से सीतापुर जेल में ट्रांसफर कर दिया गया ।

यह भी पढ़े: नूपुर शर्मा पर ट्वीट कर फंसे अखिलेश यादव, महिला आयोग ने की कार्रवाई की मांग

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …