Breaking News

शिक्षा भर्ती घोटाला: 26 घंटे की पूछताछ के बाद पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने किया गिरफ्तार

  • पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी गिरफ्तार

  • ईडी ने 26 घंटे की पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार

  • अर्पिता के घर से शुक्रवार को मिले थे 20 करोड़ कैश

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल के मंत्री और तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी को प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को एसएससी भर्ती घोटाले के सिलसिले में करीब 26 घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम आज सुबह से पार्थ चटर्जी के घर में छापेमारी कर रही थी। उसके बाद पार्थ चटर्जी को उनके कोलकाता स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के आवास पर कल से ईडी की मौजूद थी और एसएससी भर्ती घोटाले उनकी संलिप्तता सामने आई है। पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से ईडी की टीम ने इसी घोटाले के सिलसिले में छापेमारी की थी और 20 करोड़ रुपये जब्त किए थे। पार्थ चटर्जी के दो करीबी-सुकांत आचार्य और अर्पिता मुखर्जी को भी ईडी ने हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें: पहले वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को दी मात, आखिरी ओवर तक चले मैच में 3 रन से दर्ज की जीत

शनिवार की सुबह वक्त पार्थ चटर्जी ने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला दिया था। इसके बाद दो डॉक्टरों की टीम भी उनके आवास पर इलाज के लिए पहुंची थी। जानकारी के मुताबिक पार्थ चटर्जी को गिरफ्तारी के बाद मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा है। पार्थ को कोलकाता में CGO कॉम्प्लेक्स ले जाया जाएगा। बता दें कि शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी मानी जाने वालीं अर्पिता मुखर्जी के घर पर शुक्रवार को ED ने छापेमारी की थी और उनके घर से 2000 और 500 के नोटों का अंबार मिला था। छापेमारी में जब्त की गई कुल रकम 20 करोड़ बताई गई है। नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगवानी पड़ी थी।

दरअसल, कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी के घर टीम पहुंची थी। अर्पिता के अलावा ED ने कई और ठिकानों पर रेड मारी थी। इस लिस्ट में माणिक भट्टाचार्य, आलोक कुमार सरकार, कल्याण मॉय गांगुली जैसे नाम शामिल है। इन सभी का बंगाल शिक्षा भर्ती घोटाले में कनेक्शन सामने आया था। लेकिन सबसे बड़ा एक्शन अर्पिता के खिलाफ हुआ है, जिनके घर पर 20 करोड़ कैश मिला है।

यह भी पढ़ें: आज कई राज्यों में बरसेंगे बादल, जानें अपने इलाके का हाल

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …