Breaking News

Eid Al Adha Bakrid 2022: दुनियाभर में धूमधाम से मनाई जा रही बकरीद, पीएम मोदी से लेकर जो बाइडेन ने दी बधाई

  • आज दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जा रहा बकरीद का त्योहार

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो बाइडेन ने दी बधाई

  • भारत समेत कई देशों के नेताओं ने दी बधाइयां

नेशनल डेस्क: आज दुनियाभर में बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर भारत समेत कई देशों के नेता बधाइयां भी दे रहे हैं। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो बाइडेन और कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी बकरीद की शुभकामाएं दी है।

बकरीद के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई संदेश देते हुए कहा- ईद मुबारक! बधाई. यह त्योहार हमें मानव जाति की भलाई के लिए सामूहिक कल्याण और समृद्धि की भावना को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बकरीद की मुबारकबाद दी. राहुल ने ट्वीट किया- ईद मुबारक! ये पावन अवसर सभी के लिए एकता की भावना लेकर आए और सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशियां लाए।

वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने संदेश में समुदाय, उत्सव, करुणा और सेवा से भरे सुखद अवकाश की कामना करते हुए ट्विटर पर “ईद मुबारक और हज मबरूर” लिखा। उन्होंने मुस्लिमों को हज यात्रा की शुभकामनाएं भी दी हैं।

इन दोनों के नेताओं ने भी दी बधाई

  • ब्रिटेन के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बधाई देते हुए कहा- बकरीद मुबारक, देश में रह रहे सभी मुस्लिमों के साथ साथ दुनिया भर के मुस्लिमों को बकरीद की बहुत बहुत बधाई।
  • ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री एंथनी अल्बनीस ने कहा- आज 6 लाख से अधिक मुसलमान देश के समृद्ध मोज़ेक का एक अभिन्न अंग हैं। उन्होंने आगे कहा कि मेरी सरकार में तीन मुस्लिम ऑस्ट्रेलियाई लोगों के साथ सेवा करने पर गर्व है।
  • कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बयान में कहा- यह अवसर “प्रार्थना, साझा करने, बलिदान और करुणा का क्षण” है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …