Breaking News

एकनाथ शिंदे बनेंगें महाराष्ट्र के नए सीएम, बीजेपी बाहर से देगी समर्थन

  • एकनाथ शिंदे और फडणवीस ने राज्यपाल से की मुलाकात

  • देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे का किया समर्थन

  • आज एकनाथ शिंदे लेंगे सीएम पद की शपथ

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से चल रहे राजनीतिक ड्रामें का अब अंत हो गया है। बीजेपी नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे। शिवसेना के बागी गुट के नेता शिंदे आज शाम साढ़े सात बजे शपथ ग्रहण करेंगे और वो सरकार के बाहर से ही शिंदे सरकार को समर्थन करेंगे। फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये ऐलान करने से पहले राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: बलरामपुर में एंबुलेंस कर्मियों का कारनामा, एंबुलेंस से स्टाफ नर्स को कराया अयोध्या दर्शन

देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जनता ने महाविकास अघाड़ी को बहुमत नहीं दिया था। चुनाव के बाद बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी। शिवसेना ने हमारे साथ चुनाव लड़ा था, लेकिन कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई। उद्धव ठाकरे ने बाला साहेब ठाकरे के विचारों को भी ताक पर रख दिया। फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि सरकार के दो-दो मंत्री जेल में हैं। बालासाहेब ने हमेशा दाउद का विरोध किया, लेकिन उद्धव सरकार का एक मंत्री दाउद से जुड़ा हुआ है। जेल में जाने के बाद भी उसे मंत्री पद से हटाया नहीं गया। ये बाला साहेब का अपमान है।

वहीं प्रेस कॉन्फेंस में शिंदे न कहा कि हमारा बीजेपी के साथ स्वभाविक गठबंधन था और देवेंद्र फडणवीस का हमारा समर्थन देने के लिए बहुत शुक्रिया करते है। शिंदे ने कहा कि हम उनके साथ मिलकर राज्य के विकास के लिए काम करेंगे। भले ही फडणवीस सरकार में नहीं होंगे, लेकिन उनका साथ सरकार को मिलता रहेगा। साथ ही शिंदे ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का भी शुक्रिया किया और कहा कि इस सरकार के केंद्र के साथ भी अच्छे संबंध रहेंगे और हम केंद्र के साथ मिलकर राज्य के लिए काम करेंगे। केंद्र में बीजेपी के होने से हमें और बल मिलेगा।

यह भी पढ़ें: जेनिफर विंगेट की अदाएं देख फैंस भर रहे आहें, बोल्ड तस्वीर वायरल

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …