Breaking News

बलरामपुर में एंबुलेंस कर्मियों का कारनामा, एंबुलेंस से स्टाफ नर्स को कराया अयोध्या दर्शन

  • बलरामपुर एंबुलेंस कर्मियों का बड़ा कारनामा

  • स्टाफ नर्स को एंबुलेंस से लेकर पहुचें अयोध्या

  • शोसल मीडिया पर फोटो वायरल

यूपी: प्रदेश में योगी सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी सीएम योगी के मंसूबों पर पानी फेरने से बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला बलरामपुर में देखने को मिला है। जहां एंबुलेंस मरीज को ले जाने के बजाय तीर्थ यात्रा पर ले जाई जा रही है। अब यह सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। तुलसीपुर के दो एंबुलेंस कर्मियों के करतूत की फोटो वाट्सएप पर तेजी से वायरल होने के बाद चीफ मेडिकल आफीसर ने इसके लिए जांच बैठा दी है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी को दो दिवसीय गोरखपुर दौरा, कल करेंगे संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर की एंबुलेंस 102 यूपी-32 ईजी 0972 को सुबह साढ़े तीन बजे फोन कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नचौरा गैंसड़ी मरीज लेने के लिए बुलाया गया था। एंबुलेंस के ईएमटी आशीष मौर्य व पायलेट उदयभान नचौरा पीएचसी में तैनात स्टाफ नर्स कुंती को लेकर अयोध्या चले गए। इन लोगों ने फर्जी तरीके से रेहरा स्वास्थ्य केंद्र से एक केस बनाया और महज 48 किलोमीटर की दूरी दिखाकर अयोध्या चले गए। सरयू पुल पर खड़ी एंबुलेंस का वीडियो भी वायरल हो गया, जिससे विभाग में अफरा-तफरी मच गई।

वहीं एंबुलेंस संचालन कर रही संस्था जीवीके ईएमआरआइ ने ईएमटी आशीष मौर्य और पायलेट उदय भान को ड्यूटी देने से अब मना कर दिया है। इनकी सेवा समाप्ति के लिए स्टाफ नर्स का लिखित बयान लेने के बाद उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा। उधर नचौरा में तैनात चिकित्साधिकारी मोहम्मद शहजाद अली ने बताया कि स्टाफ नर्स ने न तो कोई छुट्टी ली और न ही उन्हें कोई सूचना दी थी। उसे अनुपस्थित कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी डा. सुशील कुमार ने बताया कि यह प्रकरण बेहद गंभीर है। इसकी जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Nirahua Brother Accident: निरहुआ के बड़े भाई का हुआ एक्सीडेंट, कार के उड़े परखच्चे

About Ravi Prakash

Check Also

परिवहन मंत्री ने की जिलाधिकारी के साथ नाला निर्माण के कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश

परिवहन मंत्री ने की जिलाधिकारी के साथ नाला निर्माण के कार्यों की समीक्षा परिवहन मंत्री …