हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का एलान
12 नवंबर को मतदान
8 दिसंबर को होगी मतगणना
नेशनल डेस्क: आज चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों को एलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। आयोग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव लेकर 17 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी।
हिमाचल में एक फेज में होगा चुनाव
हिमाचल प्रदेश में आज से आचार संहिता लागू हो गई है। हिमाचल में एक फेज में चुनाव होगा। आपको बता दें कि हिमाचल में 68 सीटों पर मतदान होगा।
गुजरात में चुनाव की तारीख के ऐलान की संभावना कम
वहीं, चुनाव आयोग ने अभी तक गुजरात विधानसभा चुनावों की तिथियों की घोषणा नहीं की है। गौरतलब है कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात में चुनाव की तारीख के ऐलान की संभावना कम है। बताया जा रहा है कि चार दिन के लिए चुनाव आयोग की टीम गुजरात दौरे पर जाने वाली है। इस वजह से शुक्रवार को चुनाव का एलान होने की संभावना कम है।
इन दो राज्यों में होने हैं चुनाव
गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है। 182 सदस्यीय विधानसभा में फिलहाल 111 विधायक भाजपा के हैं, जबकि कांग्रेस के पास 62 विधायक हैं। दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को खत्म होगा। 68 सीटों वाली इस विधानसभा में भाजपा के पास 45 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 20 एमएलए हैं।