Breaking News

बज गया चुनावी बिगुल, चुनावों की तारीखों का ऐलान, EC ने जारी किए ये जरूरी दिशा-निर्देश

नेशनल डेस्क: चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर) के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने  बताया कि कोरोना नियमों के साथ सभी पांच राज्यों में मतदान कराए जाएंगे।

सात फेज में 5 राज्यों में होंगे चुनाव

  • यूपी में पहले फेज का मतदान 10 फरवरी को होगा
  • दूसरा फेज-14 फरवरी
  • तीसरा फेज- 20 फरवरी
  • चौथा फेज- 23 फरवरी
  • पांचवां फेज- 27 फरवरी
  • छठा पेज- 3 मार्च
  • सातवां फेज- 7 मार्च
  • मतगणना- 10 मार्च
  • पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक फेज में होंगे चुनाव। 14 फरवरी को पंजाब गोवा और उत्तराखंड में मतदान होगा।
  • मणिपुर में 27 फरवरी को पहले चरण का मतदान और 3 मार्च को दूसरे चरण का मतदान होगा।

15 जनवरी तक रोड शो, रैली, पद यात्रा तक रोक
चुनाव आयोग ने आज से 15 जनवरी तक रोड शो, रैली, साइकिल रैली पद यात्रा तक रोक पूर्ण रुप से रोक लगा दी है. 15 जनवरी के बाद पर इस पर विचार किया जाएगा।

एक घंटे बढ़ाया गया मतदान का समय
एक अहम ऐलान में चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदान के लिए समय को एक घंटा बढ़ा दिया गया है. ऐसा कोरोना की वजह से किया गया है. चुनाव के समय की घोषणा अधिसूचना जारी करने के वक्त की जाएगी।

कोविड पॉजिटिव के घर जाकर वोट डलवाकर आएगी चुनाव आयोग की टीम
चुनाव आयोग ने कहा कि सभी बूथ पर पुरुष और महिला सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। दिव्यांगों के लिए विशेष इंतजाम होंगे हर बूथ पर. वॉलेंटियर मदद करेंगे. व्हील चेयर भी हर बूथ पर होगी। कोविड प्रभावित या कोविड संदिग्ध के घर वीडीओ टीम के साथ आयोग की टीम विशेष वैन से जाएगी वोट डलवा कर आएगी, इन्हें बैलेट पेपर से वोट डालने का अधिकार मिलेगा।

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …