Breaking News

प्रयागराज मे बिजली विभाग का नया कीर्तिमान,राजस्व प्राप्ति में 161 करोड़ का इजाफा

  • प्रयागराज मे बिजली विभाग का नया कीर्तिमान

  • राजस्व प्राप्ति में 161 करोड़ का इजाफा

  • शमन शुल्क भी वसूला गया

  • बिजली चोरी के ख़िलाफ़ 7 हजार 329 लोगों पर एफआईआर दर्ज 

(उत्तरप्रदेश डेस्क) वर्ष 2022 आज समाप्त हो रहा है और नया साल 2023 आधी रात में आने वाला है। बिजली विभाग के इन एक साल के कामकाज की बात की जाए तो उसका पूरा समय एक तौर पर बकाएदारों से राजस्व वसूली और कटियामारी को पकड़ने में ही निकल गया।संगम नगरी प्रयागराज का विद्युत विभाग 2022 में राजस्व प्राप्ति , बिजली चोरी समेत कई अन्य मामलों पर एक नया कीर्तिमान हासिल किया है ।2021 के मुताबिक 2022 में बिजली विभाग ने 161 करोड़ से भी अधिक की राजस्व प्राप्ति की है ।इस साल 1060.15 करोड़ रुपए का राजस्व प्रयागराज से प्राप्त हुआ है। अगर पिछले साल 2021 की बात करें तो राजस्व की प्राप्ति 899.07 करोड़ हुई थी । इसके साथ ही बिजली चोरी के ख़िलाफ़ 7 हजार 329 लोगों पर एफ आई आर दर्ज कराई गई है।शमन शुल्क भी वसूला गया, लेकिन हाईलाइन लास वाले फीडरों पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ा।

बिजली विभाग के अधिकारियों ने इन उपभोक्ताओं की तलाश शुरू की तो 50 प्रतिशत के बारे में अभी तक जानकारी ही नहीं मिल सकी है। तो इसके लिए पार्षद, प्रधान की मदद ली गई.

जनता को बेहतर सुविधा देने के लिए बिजली विभाग ने प्रयागराज के अलग-अलग इलाकों में 50 से अधिक ट्रांसफार्मर भी लगाया गया है। प्रयागराज मंडल के मुख्य अभियंता विनोद कुमार गंगवार ने बताया कि 12 सौ से अधिक गांव मैं जर्जर तारों को हटाने का का काम तेजी से हुआ है और वहां पर एबी केबल को लगाया गया है।इसके साथ ही साथ प्रयागराज के अलग-अलग गांव में 2 हजार से अधिक बिजली के खंभे भी लगाए गए हैं।

मुख्य अभियंता विनोद कुमार गंगवार ने बताया कि स्मार्ट सिटी के चलते आने वाले दिनों में जनपद प्रयागराज के सभी हिस्सों में बिजली के तारों को अंडरग्राउंड कराने की भी कवायद शुरू होगी। उन्होंने बताया कि अंडरग्राउंड तार  हो जाने से लोगों को सहूलियत के साथ-साथ राहत भी मिलेगी। 2022 में प्रयागराज जनपद में पिछले साल के मुताबिक 8% नए कनेक्शन में इजाफा हुआ है जबकि पूरे जनपद में 20,000 से अधिक बिजली के पोल भी लगाए गए हैं।

गौरतलब है कि कोरोंना काल के बाद राजस्व प्राप्ति को लेकर प्रयागराज ने नया कीर्तिमान इस साल दर्ज किया है। मुख्य अभियंता ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि कहीं पर भी बिजली चोरी देखें तो उस शख्स या संस्थान के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। मुख्य अभियंता विनोद कुमार गंगवार का यह भी कहना है कि योगी सरकार का स्पष्ट कहना है कि किसी भी हाल में बिजली चोरी बर्दाश्त नहीं है। यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रयागराज मे 2025 में लगने वाले कुंभ मेले से पहले शहर और जनपद की तस्वीर बदली हुई नजर आएगी।

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …