ट्विटर की कमान संभालते ही एलन मस्क की कार्रवाई
कंपनी के तीन शीर्ष अधिकारियों को बर्खास्त
सीईओ पराग अग्रवाल भी शामिल
इंटरनेशनल न्यूज: टेस्ला के फाउंडर और दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क ने ट्विटर की कमान अपने हाथों में लेने के बाद कंपनी के तीन शीर्ष अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। इन बर्खास्त किए गए अधिकारियों में ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) नेड सहगल और लीगल अफेयर्स एंड पॉलिसी चीफ विजया गड्डे शामिल हैं।
ये भी पढ़ें :- Urfi Javed Photo: उर्फी जावेद ने अब बनाई कैसेट रील की ड्रेस
मस्क ने इन पर पिछले दिनों ट्विटर पर फेक अकाउंट्स की संख्या को लेकर उन्हें और ट्विटर इन्वेस्टर्स को गुमराह करने का आरोप लगाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क ने ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल को सैन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी के मुख्यालय से भी बाहर निकलवा दिया।
Twitter CEO Parag Agrawal and chief financial officer Ned Segal ‘have left the company’s San Francisco headquarters and will not be returning’, reports US media
— ANI (@ANI) October 28, 2022
मस्क ने ट्विटर के साथ डील की बताई वजह
दरअसल, 13 अप्रैल को एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने की घोषणा की थी। उन्होंने इस प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था।हालांकि, उस दौरान उनकी डील होल्ड पर रख दी गई थी। उन्होंने 9 जुलाई को इस करार से पीछे हटने का फैसला किया था। इसके बाद ट्विटर ने मस्क के खिलाफ अमेरिकी कोर्ट में केस दायर किया था। इस पर डेलावेयर की कोर्ट ने 28 अक्तूबर तक ट्विटर की डील पूरी करने का आदेश दिया था। मस्क बुधवार को ट्विटर के दफ्तर सिंक लेकर पहुंचे थे और उन्होंने सब को हैरान कर दिया था।
इंसानियत की मदद करने के लिए ट्विटर से डील की है: मस्क
मस्क ने पिछले दिनों अपने एक बयान में कहा कि ज्यादा पैसा कमाने के लिए, बल्कि इंसानियत की मदद करने के लिए ट्विटर से डील की है। मस्क ने कहा कि हमने इस प्लेटफॉर्म से डील इसलिए भी की है ताकी आने वाली पीढ़ी को कॉमन डिजिटल स्पेस मिल सके।
ये भी पढ़ें :- अमेरिका के मैसाचुसेट्स में बड़ा सड़क हादसा, तीन भारतीय छात्रों की मौत