Breaking News

 झांसी : मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी सैलरी न मिलने से बैठे हड़ताल पर, मरीज हलकान

 झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों के संविदा कर्मचारी पांच से छह माह से वेतन नहीं मिलने से आजिज आकर शुक्रवार को सुबह से ही हडताल पर बैठ गये। कर्मचारियों की इस हड़ताल से मेडिकल कॉलेज में आये मरीजों की बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें:-हरदोई में संविलियन विद्यालय में दो दर्जन से अधिक बच्चे हुए बीमार, एमडीएम के सड़े चावल खाने से बिगड़ी तबीयत

प्रदर्शनकारी कर्मचारियों में नर्सिंग, सफाई कर्मचारी, वार्ड ब्वॉय, एंबुलेंस सहित कई अन्य विभागों के कर्मचारी भी शामिल हैं। इन कर्मचारियों का आरोप है कि इनको पिछले पांच से छह माह से वेतन नहीं मिला है अधिकारियों से इसको लेकर कई बार बात की गयी लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ और उनके हाथ नहीं आया। कुछ समय तो काम चलाया लेकिन अब पानी सिर से ऊपर हो गया है तो मजबूरन हड़ताल पर बैठना पड़ा। कर्मचारियों की हड़ताल के कारण मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मरीज संबंधित डॉक्टर को दिखाने के लिए दो से तीन घंटों से लाइनों में खड़े हैं लेकिन पर्चा बनाने वाली खिडकियों से कर्मचारी गायब हैं।

झांसी के मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगा दिल के छेद का ऑपरेशन, बुंदेलखंड के  मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत Jhansi News Heart hole operation will start soon  in medical college of

आसपास के इलाकों से मेडिकल में आने वाले मरीजों ने अपनी परेशानी का इजहार करते हुए कहा कि यहां सब हडताल पर हैं कोई पर्चा ही नहीं बना रहा है। एक प्रदर्शनकारी पवन ने बताया कि जब अधिकारियों से बात करते हैं तो बजट न होने का बहाना ,हर बार बना दिया जाता है। हर विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारी का वेतन न देकर शोषण किया जा रहा है। प्रशासन या तो वेतन दे या काम से निकाल दे। कोरोना काल में हम लोगो ने हर संभव सहयोग दिया लेकिन उस दौरान भी बहुत परेशानी वेतन को लेकर झेली । इस पर अधिकारी किसी तरह से हमारे साथ होना तो दूर की बात ,हमसे आकर बात तक नहीं करते हैं।

पांच से छह माह से वेतन न मिलने के कारण अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां भी पूरी कर पाना अब बहुत ही मुश्किल हो गया है। ऐसी ही प्रदर्शनकारी स्टाफ नर्स रचना कुशवाहा ने भी पांच से छह माह से वेतन नहीं मिलने की बात कही और कहा कि हमारे परेशानी जानना तो दूर हम सुबह से हड़ताल पर बैठे हैं अभी तक कोई बात करने भी नहीं आया है। उन्होंने जोर देकर कहा की अपनी मांगे पूरी होने तक हड़ताल जारी रखेंगे।” कर्मचारियों का कहना है कि मेडिकल में काम करने वाले कुछ 1100 से लेकर1200 कर्मचारी हड़ताल पर हैं। वे एक नंबर गेट पर धरने पर बैठे फिर सब वार्डों में होते हुए प्रधानाचार्य डॉ़ एन एस सेंगर के कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सुबह सात बजे से धरने पर बैठे हैं लेकिन इसके बावजूद कोई अधिकारी अभी तक उनसे मिलने या उनकी बात सुनने नहीं पहुंचा है।

How to deal with Corona Warriors Jhansi Medical College Salary is not  available for five months patient upset due to strike - कोरोना वॉरियर्स के  साथ केसा सलूक? झांसी मेडिकल कॉलेज में

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती वे इस कड़कडाती सर्दी में भी प्रदर्शन पर बैठे रहेंगे। मेडिकल कॉलेज प्रशासन में व्याप्त अनियमितताओं के कारण एक ओर जहां कर्मचारी परेशान हैं तो दूसरी ओर यहां दूर दराज के इलाकों से आने वाले मरीज हलकान हैं। कर्मचारियों और मेडिकल कॉलेज प्रशासन के बीच इस खींचतान की मार मरीजों को झेलनी पड़ रही है। कर्मचारियों की हड़ताल पर मेडिकल कॉलेज के सीएमएस सचिन माहौर ने कहा कि संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति ठेकेदारों द्वारा की जाती है। नियुक्ति के बाद इन्हें मेडिकल कॉलेज में काम के लिए भेजा जाता है।

वर्तमान में बाजपेयी ट्रेडर्स और ग्लोबल एजेंसी यह दो ठेकेदार हैं जो इन संविदा कर्मचारियों की निुयक्ति करते हैं। इन ठेकेदारों का ठेका शासन द्वारा निकाला जाता है। शासन द्वारा निर्धारित किये गये ठेकेदार ही हमें संविदा कर्मचारी मुहैया कराते हैं। इनके वेतन की जम्मेदारी शासन की है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियो की परेशानी को लेकर इन ठेकेदारों से बात की गयी तो शासन को लगातार रिमांइडर भेजे जा रहे हैं और पत्राचार के साथ साथ दूरसंचार माध्यमों से भी शासन से लगातार मांग की जा रही है। बजट भी तक जारी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां तक मरीजों की समस्या की बात है तो मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी हड़ताल पर चले गये हैं तो समस्या काफी गंभीर है लेकिन मरीजों की परेशानी को कम करने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस मामले पर जब मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया तो लगातार मीडिया के सवालों से बचते नजर आये। लगातार वह फोन काटते रहे और आखिरकार उन्होंने फोन उठाया ही नहीं।

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद में मिला ब्लैक-व्हाइट फंगस का केस, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

About Sakshi Singh

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …