Breaking News

बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी घिरे 1 जवान को लगी गोली

  • बारामूला में  भारतीय सुरक्षाबलों और  आतंकियों के बीच  मुठभेड़
  • आतंकियों की गोली लगने से एक जवान घायल
  • बारामूला के आर्मी अस्पताल में कराया गया भर्ती

नेशनल डेस्क:  जम्मू-कश्मीर के बारामूला में शुक्रवार की सुबह एक बार फिर भारतीय सुरक्षाबलों और  आतंकियों के बीच  मुठभेड़ शुरू हुई है। सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेर रखा है और दोनों ओर से फायरिंग की जा रही है। अभी तक की खबर के मुताबिक आतंकियों की गोली लगने से एक जवान घायल हो गया है, जिसे बारामूला के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि बारामूला के पट्टन के येदीपोरा इलेके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं। खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने सीआरपीएफ की एक टीम और स्थानीय पुलिस की मदद से इलाके का घेराव करना शुरू कर दिया। इलाके में जैसे ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया वैसे ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

पहले तो आतंकियों से आत्मसमर्पण करने को कहा गया लेकिन आतंकियों ने फायरिंग जारी रखी। इसके बाद भारतीय सुरक्षाबलों को भी फायरिंग करनी पड़ी। खबर के मुताबिक क्रॉस फायरिंग में सेना का एक जवान घायल हो गया है, जिसे आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …