Breaking News

बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़,दो आतंकी एनकाउंटर में ढेर

  • बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर

  • हमले के इरादे से आए आतंकियों को घेरा गया

  • दो दिन पहले भी हुई थी मुठभेड़

(नेशनल डेस्क) जम्मू कश्मीर के बडगाम में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ.एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. जानकारी के मुताबिक, यह एनकाउंटर बडगाम एसएसपी ऑफिस के पास हुआ. यहां सुरक्षाबलों को दो आतंकियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया. पुलिस बाकी आतंकियों को खोजने के लिए तलाशी अभियान चला रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, आतंकी एक टाटा सूमो टैक्सी में सवार थे। नाके पर मुस्तैद जवान वाहनों की तलाशी ले रहे थे। इस दौरान टैक्सी चालक को रुकने का इशारा किया गया। तभी वाहन के अंदर बैठे आतंकियों ने फायरिंग कर दी। वहीं, जवानों ने खुद का बचाव किया और फायरिंग में दो आतंकियों को ढेर कर दिया।

कश्मीर के एडीजीपी ने आतंकियों के बारे में अधिक जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान पुलवामा के अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में हुई है। दोनों आतंकी प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। हाल ही में हुई एक मुठभेड़ के दौरान दोनों आतंकी फरार हो गए थे।

इससे पहले रविवार को बडगाम जिले के रेडबुग मागाम इलाके में इस वर्ष की पहली मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में आतंकी चकमा देकर भाग निकलने में सफल हुए थे। शुरुआत में दोनों ओर से फायरिंग होती रही, लेकिन कुछ देर बाद दूसरी ओर से फायरिंग बंद हो गई। हालांकि सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाले रखा ताकि आतंकियों को भागने का मौका न मिल सके। काफी देर बाद भी दूसरी तरफ से फायरिंग नहीं हुई तो सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान पता चला कि घिरे आतंकी भाग निकले।

आर्मी के जवानों, पुलिस और सीआरपीएफ की टीमों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की। कुछ ही देर में एक आतंकी मारा गया। इस दौरान अंधाधुंध फायरिंग की गई। चारों तरफ सिर्फ गोलियों की आवाज सुनाई दे रही हैं। जिस तरह से लगातार फायरिंग हो रही है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वहां 3 से 4 और आतंकी छिपे हैं।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …