जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी थी
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर एनकाउंटर की जानकारी दी
जम्मू कश्मीर डेस्क: जम्मू-कश्मीर में आम लोगों को निशाना बनाने वाले आतंकियों पर सुरक्षाबल लगातार शिकंजा कस रहे हैं। सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया है। हाल ही में आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मंगलवार तड़के जिले के अवंतीपोरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया। ट्विटर पर कश्मीर जोन पुलिस ने कहा, ‘पुलवामा जिले के पदगमपोरा अवंतीपोरा में मुठभेड़ शुरू हो गई है।’
मृत आतंकी को लेकर आशंका जताई जा रही है कि पुलवामा में हुए टारगेट किलिंग में ये शामिल हो सकता है। मुठभेड़ सोमवार की देर रात को हुई। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलवामा जिले के पदगामपोरा अवंतीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा मौके पर घेराबंदी की गई।
पुलिस और सुरक्षाबल आतंकियों तक पहुंच गए तो मुठभेड़ शुरू हो गई। थोड़ी देर बाद पुलिस की तरफ से सूचना दी गई कि अवंतीपोरा एनकाउंटर में एक आतंकवादी को मार गिराया है। हालांकि अभी उसके शव को बरामद नहीं किया जा सका है।
फरवरी की शुरुआत में एक खबर सामने आई थी कि यहां सरकारी स्कूल का टीचर ही आतंकी निकला। इस बारे में जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह का बयान भी सामने आया था। उन्होंने कहा था, ‘लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को कई विस्फोटों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
यह आतंकवादी पहले एक सरकारी स्कूल का शिक्षक था। वह वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस में हुए विस्फोट की घटना में भी कथित तौर पर शामिल था।’ सिंह ने पत्रकारों को बताया कि जम्मू के नरवाल में हाल ही में हुए दोहरे विस्फोट की जांच के बाद रियासी जिले के निवासी आरिफ को गिरफ्तार किया गया।