सिटी शेरपा की स्थापना बैठक
जिसका मकसद शहरों के बीच एकजुटता को बढ़ावा देना
गुजरात में आयोजित किया जा रहा जी20 का तीसरा कार्यक्रम
(नेशनल डेस्क) अहमदाबाद ‘अर्बन-20 सिटी शेरपा’ की दो दिवसीय बैठक आज यानी बृहस्पतिवार को यहां शुरू हुई, जिसका मकसद शहरों के बीच एकजुटता को बढ़ावा देना है ताकि जी-20 के समग्र उद्देश्यों के साथ तालमेल बैठाया जा सके। भारत की जी20 की अध्यक्षता के तहत, गुजरात में आयोजित किया जा रहा जी20 का यह तीसरा कार्यक्रम है।
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय और अहमदाबाद नगर निगम दो दिवसीय शुरुआती बैठक आयोजित कर रहे हैं, जिसमें ‘यू20’ के लिए पहचाने गए शहरों के शेरपा हिस्सा लेंगे। बैठक समाप्त होने के बाद एक मसौदा विज्ञप्ति को अंतिम रूप दिया जाएगा जिसे इस साल जुलाई में महापौर शिखर सम्मेलन के दौरान संभवत: जारी किया जाएगा। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुणाल कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शहरों के सतत विकास पर चर्चा करने के लिए इस दो दिवसीय आयोजन में 30 से अधिक अंतरराष्ट्रीय शहरों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय और अहमदाबाद नगर निगम दो दिवसीय शुरुआती बैठक आयोजित कर रहे हैं, जिसमें ‘यू20’ के लिए पहचाने गए शहरों के शेरपा हिस्सा लेंगे। बैठक समाप्त होने के बाद एक मसौदा विज्ञप्ति को अंतिम रूप दिया जाएगा जिसे इस साल जुलाई में महापौर शिखर सम्मेलन के दौरान संभवत: जारी किया जाएगा।