Breaking News

सिटी शेरपा की स्थापना बैठक आज,जिसका मकसद शहरों के बीच एकजुटता को बढ़ावा देना

  • सिटी शेरपा की स्थापना बैठक

  • जिसका मकसद शहरों के बीच एकजुटता को बढ़ावा देना

  • गुजरात में आयोजित किया जा रहा जी20 का तीसरा कार्यक्रम

(नेशनल डेस्‍क) अहमदाबाद ‘अर्बन-20 सिटी शेरपा’ की दो दिवसीय बैठक आज यानी बृहस्पतिवार को यहां शुरू हुई, जिसका मकसद शहरों के बीच एकजुटता को बढ़ावा देना है ताकि जी-20 के समग्र उद्देश्यों के साथ तालमेल बैठाया जा सके। भारत की जी20 की अध्यक्षता के तहत, गुजरात में आयोजित किया जा रहा जी20 का यह तीसरा कार्यक्रम है।

जी-20 शेरपा बैठक : राजस्थानी साफे में बंधे दुनिया के 29 देश - Amolak News

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय और अहमदाबाद नगर निगम दो दिवसीय शुरुआती बैठक आयोजित कर रहे हैं, जिसमें ‘यू20’ के लिए पहचाने गए शहरों के शेरपा हिस्सा लेंगे। बैठक समाप्त होने के बाद एक मसौदा विज्ञप्ति को अंतिम रूप दिया जाएगा जिसे इस साल जुलाई में महापौर शिखर सम्मेलन के दौरान संभवत: जारी किया जाएगा। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुणाल कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शहरों के सतत विकास पर चर्चा करने के लिए इस दो दिवसीय आयोजन में 30 से अधिक अंतरराष्ट्रीय शहरों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

पहली शेरपा बैठक का तीसरा दिन भारत की जी 20 प्राथमिकताओं पर व्यापक चर्चा  संपन्न हुई

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय और अहमदाबाद नगर निगम दो दिवसीय शुरुआती बैठक आयोजित कर रहे हैं, जिसमें ‘यू20’ के लिए पहचाने गए शहरों के शेरपा हिस्सा लेंगे। बैठक समाप्त होने के बाद एक मसौदा विज्ञप्ति को अंतिम रूप दिया जाएगा जिसे इस साल जुलाई में महापौर शिखर सम्मेलन के दौरान संभवत: जारी किया जाएगा।

जी-20 शेरपा बैठक : राजस्थानी साफे में बंधे दुनिया के 29 देश - Amolak News

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …