योगी सरकार का बड़ा फैसला
जनपदों में मेडिकल कालेज निर्माण
255 करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज निर्माणधीन
उत्तरप्रदेश डेस्क: सूबे में स्वास्थ्य सेवाओ को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में मेडिकल कालेज निर्माण करा रही है |कई जनपदों में तो मेडिकल कालेज बनकर तैयार भी हो चुके है और वहां की आम जनता इसका लाभ भी उठा रही है | कुशीनगर जनपद में भी 255 करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज निर्माणधीन है | 18 माह में बनकर तैयार हो जाने वाला यह मेडिकल कालेज दो साल बीत जाने के बाद भी अधूरा रह गया है | जिलाप्रशासन ने मेडिकल कालेज का निर्माण कर रही कंपनी पी पी एस की इस लापरवाही पर उसके खिलाफ भारी भरकम जुर्माना लगाने के साथ निर्माण की कुछ मियाद भी बढ़ा दी थी | लेकिन जुर्माना लगाने और निर्माण की मियाद बढ़ाने के बाद भी मेडिकल कालेज निर्माण का कार्य कछुऐ की चाल से चल रहा है जो इसकी बढ़ायी गयी मियाद 31 मार्च 2023 तक भी पूरा होता नही दिख है |
दरअसल योगी सरकार ने कुशीनगर जिलामुख्यालय स्थित 100 बेड के जिला अस्पताल को अपग्रेड कर मेडिकल कालेज बनाने की घोषणा की थी | प्रदेश सरकार ने मेडिकल कालेज के निर्माण के लिये धनराशि आवंटित करते हुए कार्यदायी संस्था को इसे 18 महीने में पूरा कर हैंडओवर करने का निर्देश दिया था | लेकिन निर्माण की तय अवधि के बीत जाने और कार्य की धीमी प्रगति पर जिला प्रशासन ने निर्माण कर रही कंपनी पर भारी जुर्माना लगाते हुए निर्माण की मियाद भी बढ़ा दी थी |
जिलाप्रशासन के सख्त रूख के बावजूद कार्यदायी संस्था के ऊपर इसका कोई असर नही हुआ और आज दो साल बीत जाने के बावजूद निर्माण अधूरा रह गया है जबकि कार्यदायी संस्था को इसे मार्च 2023 तक पूरा कर बिभाग को हैंडओवर कर देना था | अब देखना यह कि तय अवधि के अंदर निर्माण के पूरा न होने की दशा में जिलाप्रशासन क्या रुख अपनाता है | इस संबंध में जब मेडिकल कालेज का निर्माण कर रही कंपनी पी पी एस के जिम्मेदारों से बात करने की कोशिश की गयी तो कोई भी अधिकारी कैमरे पर बोलने को तैयार नही दिखा |