Breaking News

यूरोपीय संघ ने Meta पर प्रतिस्पर्धा-रोधी नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया

लंदन। यूरोपीय संघ (ईयू) ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक का परिचालन करने वाली कंपनी मेटा पर ऑनलाइन वर्गीकृत विज्ञापन कारोबार में प्रतिस्पर्धा-रोधी नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें:-BSNL जल्द ही 4 G और 5 G सेवाएं शुरू करेगी : अश्विनी वैष्णव

यूरोप के 27 देशों के संगठन ईयू के कार्यकारी निकाय यूरोपीय आयोग ने सोमवार को कहा कि उसने ऑनलाइन वर्गीकृत विज्ञापन कारोबार ‘फेसबुक मार्केटप्लेस’ को फेसबुक के साथ संबद्ध करने की कोशिश का मामला प्रौद्योगिकी कंपनी मेटा के समक्ष उठाया है। यूरोपीय आयोग ने कहा कि फेसबुक मार्केटप्लेस को फेसबुक के साथ संबद्ध करने से सोशल मीडिया मंच के उपयोगकर्ताओं को मार्केटप्लेस तक स्वचालित पहुंच मिलने लगी है, भले ही वे ऐसा न चाहें। इसके साथ ही यूरोपीय आयोग ने मेटा पर प्रतिस्पर्धा ऑनलाइन वर्गीकृत विज्ञापन कंपनियों पर अनुचित व्यापार शर्तें लगाने का भी आरोप लगाया।

यूरोपीय संघ के प्रतिस्पर्धा-रोधी नियमों का उल्लंघन करने की दोषी पाए जाने वाली कंपनियों पर उनके सालाना वैश्विक राजस्व के 10 प्रतिशत तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। मेटा प्लेटफॉर्म्स फेसबुक के साथ फोटो शेयरिंग मंच इंस्टाग्राम और इंस्टेंट मैसेजिंग सेवा व्हॉट्सऐप का भी परिचालन करती है।

ये भी पढ़ें:-सोमवार से पुनः शुरू होगा Twitter का Blue Mark सब्सक्रिप्शन

About Sakshi Singh

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …