विदिशा, मध्यप्रदेश: केंद्र में विदेश मंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज ने लोकसभा चुनाव 2019 लड़ने से इंकार कर दिया है। कई दिनों से सुषमा स्वराज के विदिशा में नहीं आने से लोगों में नाराजगी थी। जिसपर सुषमा स्वराज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही।
एक कार्यक्रम में डाइस के बजाय अपनी सीट से बैठकर ही भाषण देते हुए अपने कार्यकाल की तमाम उपलब्धियों को गिनाते हुए विदेश मंत्री और स्थानीय सांसद सुषमा स्वराज ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी कारणों, अपने डॉक्टरों और परिजनों की सलाह के चलते “मैं अगला लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगी। स्वास्थ्य खराब होने से पहले जब मैं नेता प्रतिपक्ष और विदेश मंत्री बनी तब भी हर महीने 4 दिन का विदिशा का दौरा कार्यक्रम बनाती थी। दोनों किडनी फेल होने और किडनी ट्रांसप्लांट के बाद इंफेक्शन से बचने के लिए मैंने दौरा बंद कर दिया था। अपने आखिरी चुनाव से पहले मैं अपना वचन पूरा करने विदिशा आई हूं। मैं सांसद रहूं ना रहूं, विदिशा के लोगों से ताउम्र रिश्ता निभाऊंगी। “
Tags hindi news lok sabha elections madhya pradesh narendra modi national news sushma swaraj vidisha
Check Also
बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली
बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …