पुलिस ने फर्जी साइबर कॉल सेंटर का किया भंड़ाफोड़
गुजरात के 6 लोगों को किया गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
नेशनल डेस्क: कर्नाटक में बेंगलुरु की व्हाइटफील्ड पुलिस ने फर्जी साइबर कॉल सेंटर का भंड़ाफोड़ किया है। वहीं, पुलिस ने लोगों को ठगने के आरोप में गुजरात के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
ये सामान किया बरामद
वहीं, पुलिस को इनके कब्जे से 127 लैपटॉप, 150 हेडफोन, 10 आंतरिक हार्ड डिस्क, छह एप्पल फोन, तीन कार, दो स्कूल वैन, एक टीटी वाहन और 18 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं।
एथिकल इंफो कंपनी प्राइवेट लिमिटेड नामक फर्जी कंपनी का किया भंडाफोड़
जानकारी के अनुसार पुलिस ने व्हाइटफील्ड में गायत्री टेक पार्क की पहली मंजिल पर अपने कार्यालय पर छापा मारा, जिसमें एथिकल इंफो कंपनी प्राइवेट लिमिटेड नामक बेंगलुरु स्थित एक कंपनी का भंडाफोड़ किया। व्हाइटफील्ड पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी एक संगठित फर्जी साइबर कॉल सेंटर चला रही है जो मुख्य रूप से विदेशों से लोगों को ठगने के लिए इंटरनेट और फोन कॉल का इस्तेमाल करता है।
Fake call center raided by Whitefield police. @dcpwhitefield @AddlCPEast @CPBlr pic.twitter.com/oYmiHtCqcG
— WHITEFIELD BCP (@wfieldps) July 8, 2022
गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
कंपनी के कर्मचारियों ने अनजान व्यक्तियों को कॉल किया और उनका विश्वास हासिल करने के बाद, उनके पैसे को हैक करने और उन्हें धोखा देने के लिए बैंक खाते के विवरण जैसी संवेदनशील जानकारी को पकड़ना। पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी वारंट के लिए एक अदालत का दरवाजा खटखटाया और कार्यालय पर छापा मारा, जिसके बाद गुजरात के छह लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार: DSP
डीसीपी एस गिरीश ने बताया कि व्हाइटफील्ड पुलिस ने फर्जी साइबर कॉल सेंटर चलाने का भंड़ाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। साथ में उन्होंने बताया कि ये आरोपी विदेशों से लोगों को ठगते थे, जिन्हें गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है।