भारतीय शेयर बाजार के खुलते ही जोरदार गिरावट
सेंसेक्स 394.52 अंक गिरा
निफ्टी 18,000 से नीचे
बिजनेस डेस्क: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने का असर भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिला। आज भारतीय शेयर बाजार के खुलते ही जोरदार गिरावट देखी गई। आज बाजार की शुरुआत लाल निशान में ही हुई है और बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 394.52 अंक यानी 0.65 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 60,511 पर खुला है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 114.50 अंक यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 17,968 पर खुल पाया है।
चढ़ने वाले शेयर
सेंसेक्स के आज चढ़ने वाले शेयरों में टाइटन, आईटीसी, एक्सिस बैंक, मारुति, भारती एयरटेल, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और बजाज फाइनेंस के शेयर बाजार को तेजी के साथ चढ़कर सपोर्ट दे रहे हैं।
आज के गिरने वाले शेयर
एमएंडएम, इंडसइंडस बैंक, टाटा स्टील, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक व एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, नेस्ले, टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो और टेक महिंद्रा में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है।
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार का हाल
इससे पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 215.26 अंक गिरकर बंद हुआ। बुधवार सुबह सकारात्मक शुरुआत के बावजूद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स बढ़त को बनाए रखने में विफल रहा और 215.26 अंक गिरकर 60,906.09 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 62.55 अंक टूटकर 18,082.85 पर आ गया।