Breaking News

किसान ने बेटियों की हेलीकॉप्टर से की विदाई, ‘ससुराल’ में नहीं मिली लैंड करने की इजाजत

  • बूढ़ी मां की इच्छा थी कि उनकी दोनों बेटों की बेटियां हेलीकॉप्टर से विदा की जाए

  • ससुराल में नहीं मिली लैंड करने की इजाजत

  • मीरगंज की जगह दिल्ली की उड़ान भरी

उत्तरप्रदेश डेस्‍क: हर माता-पिता अपने बच्चों की शादी में अपनी जीवन भर की पूंजी लगा देते हैं। उनकी बस यही इच्छा रहती है कि शादी में किसी तरह की कमी न हो। विवाह जैसे मौके को यादगार बनाने के लिए हर माता-पिता अपने स्तर से कोशिश करते हैं। कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है। दरअसल यहा रहने वाले एक माता-पिता चाहते थे कि उनकी बेटियों की विदाई हेलीकॉप्टर में हो, दोनों बेटियां और दामादों को हेलीकॉप्टर लेकर उड़ भी गया, लेकिन बेटियों की ससुराल में हेलीकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं मिली। ससुराल में पुलिस ने हेलीकॉप्टर को उतरने की इजाजत ही नहीं दी। फिर हेलीकॉप्टर को दिल्ली में उतारा गया। फिर सड़क मार्ग से ही दोनों दुल्हन अपनी ससुराल पहुंची।

                      किसान ने बेटियों को हेलीकॉप्टर से किया विदा, देखने को उमड़ी भीड़ - किरण दूत - आपके दिल की धड़कन

हेलीकॉप्टर से विदा होती बेटियों को देखने उमड़ पड़े लोग

इस मौके पर आसपास के गांव के लोग बनाये गए हेलीपेड के पास पहुंचे और शानदार विदाई के गवाह बने। प्रशासन ने एनओसी देने के बाद से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए। बताया यह भी जा रहा है कि परिवार ने बेटियों को हेलिकॉप्टर से विदा करने के पिछले दो महीने से लगे हुए थे। उन्होंने सबसे पहले अपने करीबी से हेलिकॉप्टर सेवा देने वाली कंपनी के बारे में जाना, जब सभी बातें तय हो गई तो मेहनत करके प्रशासन से अनुमति लेने में सफल हो गए। इस तरह दोनों पिता अपनी बेटियों को हेलिकॉप्टर से विदा करने में सफल हो सके।

                   हेलीकॉप्टर से हुई दुल्हन की विदाई

किसान पिता ने अपनी मां की इच्छा की पूरी

किसान ने मीडिया के सामने कहा कि उनकी बूढ़ी मां की इच्छा थी कि उनकी दोनों बेटों की बेटियां हेलीकॉप्टर से विदा की जाए और उन्होंने अपने दोनों बेटों के सामने इस बात का प्रस्ताव रखा उनकी मां ने कहा कि मेरी बहुत इच्छा है कि आप की बेटियां हेलीकॉप्टर से विदा होकर अपनी ससुराल जाएं मां की बात को मानते हुए हमने देहरादून से 7 सीटर हेलीकॉप्टर बुक कराया था और अपनी बेटियों को ससुराल के लिए हेलीकॉप्टर से विधायक की है किसान का यह भी कहना है कि हेलीकॉप्टर की परमिशन लेने के लिए बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ा उसके बाद परमिशन मिली थी और आज हमारा और हमारी मां का सपना पूरा हुआ है।

                 हेलीकॉप्टर से हुई दुल्हनों की विदाई

प्रशासन ने ससुराल में हेलीकॉप्टर उतरने की नहीं दी परमिशन

बताते चलें जैसी दोनों बहने अपने पिता के घर से हेलीकॉप्टर से विदा हुई तो ससुराल वाले भी हेलीकॉप्टर को देखने के लिए इंतजार कर रहे थे लेकिन प्रशासन ने ससुराल में हेलीकॉप्टर उतरने की परमिशन नहीं दी नवदंपति जोड़ों के मीरगंज की जगह दिल्ली की उड़ान भरी। हेलीकॉप्टर मीरगंज में नहीं उतर सका. बाद में बताया गया कि दूल्हा दुल्हन के जोड़ों को दिल्ली में उतारा जाएगा। इसके बाद नव दंपति सड़क के रास्ते मीरगंज थाना के हल्दी कलां अपने गांव पहुंच सकेंगे।

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …