Breaking News

CM योगी की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल की गोली लगने से मौत, सर्विस रिवॉल्वर साफ करते हुए चली गोली

  • सुरक्षा में तैनात एक हेड कांस्टेबल को गोली लगने से मौत

  • सर्विस रिवाल्वर से सिर में लगी गोली

  • घर पर अपनी रिवाल्वर कर रहे थे साफ

उत्तरप्रदेश डेस्‍क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात एक हेड कांस्टेबल की शुक्रवार को गोली लगने से मौत हो गई। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात एक हेड कांस्टेबल की शुक्रवार को गलती से अपनी सर्विस रिवाल्वर से सिर में गोली लगने से मौत हो गई।”अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने कहा कि सिपाही संदीप यादव  ड्यूटी पर लौटने वाले थे।
                        सीएम Yogi की सुरक्षा में तैनात Head Constable की गोली लगने से मौत, ड्यूटी पर जाने से पहले पिस्टल को कर रहा था साफ - head constable posted under the security of
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने कहा, “उन्हें  ड्यूटी ज्वाइन करनी थी और मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपने घर पर अपनी रिवाल्वर साफ कर रहे थे, तभी गलती से गोली चल गई। गोली संदीप यादव के सिर में लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।” पुलिस ने कहा कि यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है।
                       सीएम Yogi की सुरक्षा में तैनात Head Constable की गोली लगने से मौत, ड्यूटी पर जाने से पहले पिस्टल को कर रहा था साफ - head constable posted under the security of
वहीं हर पहलू से जांच की गई है। अयोध्या जिले के इनायतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कदमपुर निवासी वेदप्रकाश यादव के पुत्र संदीप यादव पुलिस विभाग में हेडकांस्टेबल थे और पिछले पांच साल से मुख्यमंत्री की सपरक्षा में तैनात थे। संदीप ने कुछ साल पहले मसौली थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाईवे के बगल स्थित ग्रीन गार्डन सिटी में अपना मकान बनवाया था और यहीं पर उनकी पत्नी निशा व आठ साल की पुत्री अर्पिता रहती है। मकान में कुछ किरायेदार भी रहते हैं। शुक्रवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे संदीप लखनऊ से अपने मकान पर पहुंचे। वहीं शाम करीह सात बजे अचानक गोली चली तो आसपास के लोग भी चौंक पड़े।
पत्नी निशा के रोने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग मकान के कमरे में पहुंची तो संदीप लहूलुहान पड़ा था। गोली उनके माथे में लगी थी। आनन-फानन उसे अस्पताल में ले जाने की कोशिश हुई मगर मौत हो चुकी थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो हड़कंप मच गया। मसौली थाना मसौली थाने के साथ शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
                   cm yogi adityanath security increased after gorakhnath temple attack crpf at 5 kd - सीएम योगी की सुरक्षा बढ़ाई गई, 5 कालीदास मार्ग पर CRPF की दो यूनिट तैनात; गोरखनाथ मंदिर हमले

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …