किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान
‘बीजेपी भाई-भाई में लड़ाई करवा देगी’
‘अधीर रंजन ने मान ली है अपनी गलती’
यूपी डेस्क: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को अलीगढ़ में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति को लेकर की गई टिप्पणी पर कहा कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं कहा था। उन्होंने हिंदी बोलने की कोशिश की और अपनी गलती मान ली कि यह ठीक नहीं है। बीजेपी तो सदन नहीं चलने देगी। जिस तरह से एक विपक्षी नेता के साथ में अभद्रता की गई है वह ठीक नहीं है। कोई शब्द मुंह से निकल गया और कहने वाले ने गलती मान ली, अब भाजपा क्या चाहती है।
यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, कहा- 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी 75 से ज्यादा सीटों पर दर्ज करेगी जीत
साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि देश के किसानों को धोखे में रखा जा रहा है। किसानों की फसलों का सही दाम नहीं मिलता है। सरकार का काम कानून बनाना है, सहीं कानून बने तो सिस्टम सुधर जाएगा। उन्होंने कहा नौकरियां देने की बात कही थी किसी को नौकरी नहीं मिल रही। हम पूरे देश में जाकर किसानों को संगठित करने का काम कर रहे है। किसानों की बात सुन रहे है और अपनी बात बता रहे है। किसानों को तैयार रहने की जरुरत है, जल्द ही सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरु करेंगे। सरकार धोखे व बेईमानी से बनी है जनता इन्हें वोट नहीं देती यह फिर भी जीत जाते है।
वहीं राकेश टिकैत ने ओपी राजभर और शिवपाल सिंह यादव को सपा की चिट्ठी के मुद्दे पर कहा कि राजभर तो इधर-उधर चले जाते है उन्हें पता लगे कि सत्ता अखिलेश की आ जाएगी तो अखिलेश के साथ आ गए। नहीं आई तो उधर चले गए। शिवपाल यादव का मसला तो उनके घर का रोड़ा है। यह बीजेपी सबके बीच लड़ाई कराएगी। यह जिसके घर में घुस जाएगी लड़ाई करवाएगी या भाइयों के बीच करवाएगी। यह बहुत लड़ाई वाली है। बीजेपी को तोड़फोड़ में विश्वास है।
यह भी पढ़ें: प्रकाश पर्व पर सीएम योगी ने गुरु तेग बहादुर को दी श्रद्धांजलि, कहा- सिख परम्परा अभिनंदनीय है