Breaking News

सरकार ने मानी किसानों की मांगे, 1 साल के बाद खत्म हुआ ‘किसान आंदोलन’

  • खत्म हो गया लंबे समय से चल रहा किसान आंदोलन
  • शुरू कर दिए सिंघु और कुंडली बॉर्डर से टेंट उखाड़ना
  • 11 तारीख से घर वापसी का ऐलान

नेशनल डेस्क:  लंबे समय से चल रहा किसान आंदोलन आखिरकार खत्म हो गया है। सिंघु और कुंडली बॉर्डर से टेंट उखाड़ने शुरू कर दिए गए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद किसानों ने अब 11 तारीख से घर वापसी का ऐलान किया है, हालांकि औपचारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है।

 

सरकार ने हमारी सभी मांगे मान ली हैं- किसान

किसानों का कहना है कि,’सरकार ने हमारी सभी मांगे मान ली हैं। 10 दिसंबर को जनरल रावत की अंत्येष्टि होनी है इसलिए हम 11 दिसंबर से वापसी करेंगे। कुछ किसानों ने इस दौरान जश्न मनाने की तैयारी की है। हरियाणा में लोगों ने राजस्थान, यूपी और पंजाब लौटने वाले किसानों का भव्य तरीके से स्वागत करने का फैसला किया है।’ वहीं सूत्रों की मानें तो हरियाणा के कुछ किसानों ने हेलीकॉप्टर भी बुक किया है जिससे किसानों के ऊपर फूलों की बारिश की जाएगी।सिंघू बॉर्डर पर किसानों ने सरकार के फैसले पर खुशी जताई और कहा कि सरकार ने लगभग सभी मांगों को मान लिया है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …