Breaking News

West Bengal: कोलकाता में पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में भीषण झड़प, हिरासत में लिए कई BJP नेता

  • कोलकाता में पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में भीषण झड़प

  • पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिए कुछ नेताओं

  • बीजेपी के नबन्ना चलो मार्च के दौरान हुई झड़प

नेशनल डेस्क: बीजेपी की ‘नबन्ना चलो मार्च’ को दौरान कोलकाता की सड़कों पर आज सुबह से ही पुलिस और बीजेपी के कार्यकर्ता दिख रहे हैं। भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के आरोप में ममता सरकार के खिलाफ मार्च निकाल रही थी। मार्च करते हुए भाजपा के कार्यकर्ता सचिवालय की ओर जाने लगे वैसे ही पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक लिया। जिस कारण भाजपा और पुलिस की बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ नेताओं को हिरासत में भी लिया।

हिरासत के बाद भड़के भाजपा कार्यकर्ता

पुलिस ने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी, लॉकेट चटर्जी समेत कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद भाजपा के लोग भड़क गए। बाद में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी को भी आग लगा दी। वहीं बढ़ती भीड़ को काबू में करने के लिए बंगाल पुलिस ने लाठीचार्ज किया। भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया।

14 सितंबर से शुरू हो रहा विधानसभा सत्र

आपको बता दें कि 14 सितंबर से पश्चिम बंगाल में विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है। उससे पहले भाजपा अपना शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहा है।

बीच – बीच में हंगामें को बढ़ता देख भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पत्थराव भी किया। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज के साथ टियर गैस व वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया। जिसके चलते कई कार्यकर्ता घायल भी हो गए । बाद में हावड़ा मैदान के इलाके में भीबीजेपी के कार्यकर्ताओं ने द्वारा बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की । जिसके बाद वहां माहौल गर्मा ्रया और पुलिस के साथ जमकर झड़प हुई।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …