Breaking News

Jammu Kashmir: शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ भीषण मुठभेड़, लश्कर के 3 आतंकवादी ढेर

  • शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़

  • मुठभेड़ में मारे गए लश्कर के तीन दहशतगर्द

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हई। इस मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकवादी मारे गए। जम्मू कश्मीर पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि शोपियां के नागबल इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।

इसके बाद पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया था। इसी दौरान आतंकवादियों की तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई, जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोली चलाई। इस मुठभेड़ में मारे गए सभी आतंकवादी आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े हुए थे।

कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ मंगलवार शाम को ही शुरू हुई थी, जो काफी समय तक जारी रही। 30 मिनट के अंदर ही सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया था। इसके बाद चले लंबे ऑपरेशन के बाद एक और आतंकी को मार गिराया गया। बता दें कि दक्षिण कश्मीर स्थित शोपियां में कुछ दिन पहले भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर हुआ था। जिसमें आतंकी संगठन जैश – ए – मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया था।

कश्मीर पंडित सुनील भट्ट के हत्यारे की कर ली गई है पहचान
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि पिछले दिनों कश्मीर पंडित सुनील भट्ट की हत्या करने वाले आतंकियों की पहचान कर ली गई है, उनके विरूद्ध जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस वारदात में दो आतंकवादी शामिल थे, जिनकी पहचान हो चुकी है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …