Breaking News

गाजियाबाद में थर्माकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग,फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

  • थर्माकोल फैक्ट्री में भीषण आग

  • कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार आसमान में

  • र्माकोल आग लगने के बाद प्लास्टिक बन जाती है, इस वजह से आग तेजी से भड़की है

गाजियाबाद। विजयनगर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राठी मिल थर्माकोल फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई है। कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार आसमान में देखा जा रहा है। आग की लपटें उठ रही हैं। फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गई हैं। आग में काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:-बुनियादी ढांचे पर योगी सरकार का फोकस,2024 चुनाव पर सरकार की निगाहें

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि आठ फायर टेंडरों को मौके पर रवाना किया गया है। तीन तरफ से बचाव-राहत कार्य किया जा रहा है। जिस फैक्ट्री में आग लगी है, उसके बराबर में कई और फैक्ट्रियां हैं। उन तक आग को पहुंचने से रोकना भी बड़ा टास्क है। ACP अंशु जैन मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया, इस फैक्ट्री में गद्दे और थर्माकोल रखे हुए थे।

गाजियाबाद में थर्माकोल फैक्ट्री में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने  पाया आग पर काबू - Royal Bulletin

आग लगने की क्या वजह रहीं। इसकी बाद में जांच होगी। अभी किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। फायर फाइटर्स काम कर रहे हैं।सूत्रों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से ये हादसा हुआ है। अधिकारिक तौर पर आग लगने की असली वजह का पता रिपोर्ट आने के बाद में आएगी।

Fire Breaks Out At A Factory In Dasna In Ghaziabad Ann | गाजियाबाद: बंद  पड़ी कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड, आसमान में धुएं  का गुबार

वे फैक्ट्री का मुख्य गेट खोलकर अंदर दाखिल हो गए हैं और पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने में जुटे हैं। इसके अलावा बराबर वाली फैक्ट्रियों की छतों से भी पानी की बौछार चल रही है। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि थर्माकोल आग लगने के बाद प्लास्टिक बन जाती है, इस वजह से आग तेजी से भड़की है।

ये भी पढ़ें:-भाजपा पर अखिलेश यादव का तंज, बोले- कम से कम पूजा-पाठ को तो दिखावे का विषय न बनाए

About Sakshi Singh

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …