जयाप्रदा सुबह 10 बजे ही रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट पहुंच गई
विरुद्ध गैर जमानती वारंट के बाद कोर्ट में आत्मसमर्पण किया
रामपुर से दो बार लोकसभा की सांसद रही जयाप्रदा
(उत्तरप्रदेश डेस्क) उत्तर प्रदेश के जिले रामपुर से दो बार लोकसभा की सांसद रही मशहूर फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा सुबह सवेरे 10 बजे ही रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट पहुंच गई और पिछले दिनों जारी हुए उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट के बाद कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. इसके बाद जयाप्रदा द्वारा उनके अधिवक्ता एडवोकेट संदीप सक्सेना के माध्यम से रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में जमानत का प्रार्थनापत्र दाखिल किया गया. कोर्ट में न्यायधीश ने सुनवाई के बाद 25 हजार रुपये का एक जमानती और इतनी धनराशि का मुचलका भरने के बाद उनको जमानत दे दी है.
जयाप्रदा के विरुद्ध चल रहे इन दोनों मुकदमों की सुनवाई रामपुर की एमपी एमपीएल कोर्ट में चल रही है. मुकदमों की सुनवाई के दौरान लगातार गैर हाजिर रहने पर कोर्ट ने 20 दिसम्बर 2022 को पूर्व सांसद व फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया था. साथ ही रामपुर पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर कोर्ट ने जयाप्रदा को न्यायालय में पेश होने को कहा था. जयाप्रदा के अधिवक्ता एडवोकेट संदीप सक्सेना ने बताया कि वो आज प्रॉपर्टी रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर हुई और उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी है. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज हुए आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सुनवाई के दौरान हाजिर नहीं होने पर उनके विरुद्ध एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था.