Breaking News

फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा को कोर्ट से बड़ी राहत, रामपुर कोर्ट पहुंच आत्‍मसमर्पण किया

  • जयाप्रदा सुबह 10 बजे ही रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट पहुंच गई

  • विरुद्ध गैर जमानती वारंट के बाद कोर्ट में आत्मसमर्पण किया

  • रामपुर से दो बार लोकसभा की सांसद रही जयाप्रदा

(उत्तरप्रदेश डेस्क) उत्तर प्रदेश  के जिले रामपुर से दो बार लोकसभा की सांसद रही मशहूर फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा सुबह सवेरे 10 बजे ही रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट पहुंच गई और पिछले दिनों जारी हुए उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट के बाद कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. इसके बाद जयाप्रदा द्वारा उनके अधिवक्ता एडवोकेट संदीप सक्सेना के माध्यम से रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में जमानत का प्रार्थनापत्र दाखिल किया गया. कोर्ट में न्यायधीश ने सुनवाई के बाद 25 हजार रुपये का एक जमानती और इतनी धनराशि का मुचलका भरने के बाद उनको जमानत दे दी है.

Jayaprada got bail from Rampur MP MLA court allegation of code of conduct violation apup | फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा को कोर्ट से बड़ी राहत, अचानक रामपुर कोर्ट पहुंच आत्‍मसमर्पण ...

जयाप्रदा रामपुर की पूर्व सांसद हैं। 2019 के चुनाव में जयाप्रदा ने बिना अनुमति के आचार संहिता लागु होने के बाद उन्होंने 2 बार जनसभा की थी। उसी के मामले में उनपर 2 मुकदमें चल रहें हैं। कोर्ट में लगातार पड़ रही तारीखों पर वह मौजूद नहीं थीं। इसके चलते अदालत ने उनपर गैर जमानती वॉरंट जारी किया था।
MP news in Hindi, latest MP news in Hindi, Hindi news about MP, MP pictures, Images and video,MP breaking news - Web Khabristan

जयाप्रदा के विरुद्ध चल रहे इन दोनों मुकदमों की सुनवाई रामपुर की एमपी एमपीएल कोर्ट में चल रही है. मुकदमों की सुनवाई के दौरान लगातार गैर हाजिर रहने पर कोर्ट ने 20 दिसम्बर 2022 को पूर्व सांसद व फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया था. साथ ही रामपुर पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर कोर्ट ने जयाप्रदा को न्यायालय में पेश होने को कहा था. जयाप्रदा के अधिवक्ता एडवोकेट संदीप सक्सेना ने बताया कि वो आज प्रॉपर्टी रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर हुई और उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी है. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज हुए आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सुनवाई के दौरान हाजिर नहीं होने पर उनके विरुद्ध एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था.

Rampur News: फिल्म अभिनेत्री Jaya Prada को मिली जमानत, गैर जमानती वारंट पर हुई थी अदालत में हाजिर | News & Features Network
बता दें कि जयाप्रदा 10 साल तक रामपुर से समाजवादी पार्टी से सांसद रहीं थीं. 2019 का लोकसभा चुनाव उन्होंने भाजपा के टिकट पर लड़ा था. उनके मुकाबले में आजम खान ने सपा के टिकट पर पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा था. जयाप्रदा यह चुनाव हार गई थीं. चुनाव प्रचार के दौरान उनके खिलाफ स्वार थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ था. इसमें उनके खिलाफ ग्राम नूरपुर में बिना अनुमति सड़क का लोकार्पण करने का आरोप है.
आरोप है कि स्वार थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में उन्होंने 19 अप्रैल 2019 को एक सड़क का उद्घाटन किया. जबकि दूसरा मुकदमा 18 अप्रैल 2019 को जयाप्रदा के खिलाफ दर्ज हुआ था. आरोप था कि केमरी के गांव पिपलिया मिश्र में आयोजित जनसभा में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. यह दोनों मामले रामपुर की एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में विचाराधीन हैं.

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …