Breaking News

आज से चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का बदला नाम, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी नामकरण

  • आज से चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का बदला नाम

  • निर्मला सीतारमण करेंगी नामकरण

नेशनल डेस्क: आज से चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदल दिया। आज केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखा है। इसके साथ ही एयरपोर्ट के नामकरण को लेकर पंजाब-हरियाणा सरकार के बीच सात साल से चला आ रहा रजनीतिक गतिरोध भी पूरी तरह समाप्त होने की उम्मीद है।

चंडीगढ़ एयरपोर्ट का बदला नाम, अब शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा,  केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने किया उद्घाटन - Chandigarh International  Airport name ...

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के गवर्नर एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित, पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान, यूनियन मिनिस्टर ऑफ स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज एंड सिविल एविएशन रिटायर्ड जनरल डॉक्टर विजय कुमार सिंह, हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर और आनंदपुर से सांसद मनीष तिवारी उपस्थित रहेंगे।

 

Chandigarh airport to remain closed for two weeks in February to lengthen  runway

मन की बात की 93वीं कड़ी में पीएम मोदी ने लिया था निर्णय 

पिछले दिनों आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 93वीं कड़ी में अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि भगत सिंह की जयंती के ठीक पहले उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप एक महत्वपूर्ण निर्णय किया गया है। यह तय किया है कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम अब शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। और आज भगत सिंह की जयंती है। शहीद भगत सिंह की जयंती 28 सितंबर को मनाई जाती है। 28 सितंबर की ही रात को भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में दाखिल होकर आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …