तुर्की के इस्तांबुल में 24 मंजिला इमारत में लगी आग
इस्तांबुल के कादिकोय जिले की बिल्डिंग में लगी आग
किसी के हताहत होने की नहीं कोई खबर
इंटरनेशनल डेस्क: तुर्की के इस्तांबुल में एक 24 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। ये बिल्डिंग इस्तांबुल के कादिकोय जिले में थी। तुर्की मीडिया के मुताबिक, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और इसमें किसी के हताहत होने की भी कोई खबर नहीं है। वहीं, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है, जिसकी जांच की जा रही है।
वहीं, बिल्डिंग में लगी आग का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देश के सबसे बड़े शहर के चारों ओर धुआं का गुब्बार फैले हुए देखा गया। आग लगने की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम किया। इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया।
#fikirtepe #yangın #sondakika yangın neredeyse kontrol altına alındı, daireler tek tek kontrol ediliyor pic.twitter.com/YXUB1hEEto
— Eda ATLAS (@theedaatlas) October 15, 2022
इस्तांबुल के मेयर एकरेम इमामोग्लू ने कहा था कि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि ”दमकल की टीमों ने “बिना किसी की जान का नुकसान हुए” आग पर काबू पाया। इमामोग्लू ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा।
#Turkey: Skyscraper on fire in #Istanbul. pic.twitter.com/qa15Y4ZTfs
— Igor Sushko (@igorsushko) October 15, 2022
आपको बता दें कि तुर्की के बार्टिन प्रांत के अमसाहा शहर में शुक्रवार को एक कोयला खादान में भीषण विस्फोट हुआ था जिसमें 14 लोग मारे गए थे और 28 लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा था कि बार्टिन प्रांत की कोयला खादान में 110 कर्मचारी काम कर रहे थे। इसी दौरान वहां विस्फोट हुआ। धमाके में 14 कर्मचारी मारे गए और 21 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था।