Breaking News

तुर्की के इस्तांबुल में 24 मंजिला इमारत में लगी आग, किसी के हताहत होने की नहीं कोई खबर

  • तुर्की के इस्तांबुल में 24 मंजिला इमारत में लगी आग

  • इस्तांबुल के कादिकोय जिले की बिल्डिंग में लगी आग

  • किसी के हताहत होने की नहीं कोई खबर

इंटरनेशनल डेस्क: तुर्की के इस्तांबुल में एक 24 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। ये बिल्डिंग इस्तांबुल के कादिकोय जिले में थी। तुर्की मीडिया के मुताबिक, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और इसमें किसी के हताहत होने की भी कोई खबर नहीं है। वहीं, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है, जिसकी जांच की जा रही है।

वहीं, बिल्डिंग में लगी आग का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देश के सबसे बड़े शहर के चारों ओर धुआं का गुब्बार फैले हुए देखा गया। आग लगने की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम किया। इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया।

इस्तांबुल के मेयर एकरेम इमामोग्लू ने कहा था कि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि ”दमकल की टीमों ने “बिना किसी की जान का नुकसान हुए” आग पर काबू पाया। इमामोग्लू ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा।

आपको बता दें कि तुर्की के बार्टिन प्रांत के अमसाहा शहर में शुक्रवार को एक कोयला खादान में भीषण विस्फोट हुआ था जिसमें 14 लोग मारे गए थे और 28 लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा था कि बार्टिन प्रांत की कोयला खादान में 110 कर्मचारी काम कर रहे थे। इसी दौरान वहां विस्फोट हुआ। धमाके में 14 कर्मचारी मारे गए और 21 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था।

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …