दुनिया में ओमिक्रॉन वैरिएंट से मौत का पहला मामला
बोरिस जॉनसन ने लोगों से बूस्टर खुराक लेने की अपील की
केवल लंदन में ही 40 फीसदी मरीज ओमिक्रॉन से पीड़ित
इंटरनेशनल डेस्क: ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से मौत का पहला मामला दर्ज किया गया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को ओमीक्रोन से पहले मरीज की मौत की पुष्टि की। इसके साथ ही ये दुनिया में ओमीक्रोन स्वरूप से मौत का पहला मामला भी है।
जॉनसन ने ओमीक्रोन से पहली मौत की जानकारी साझा करने के साथ ही लोगों को आगाह किया कि वे वायरस के इस स्वरूप को डेल्टा स्वरूप से कमतर नहीं समझें। साथ ही उन्होंने देश के सभी पात्र लोगों से टीके की बूस्टर खुराक लेने की भी अपील की। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि केवल लंदन में ही सामने आने वाले संक्रमण के कुल मामलों में से करीब 40 फीसदी मरीज ओमीक्रोन से पीड़ित हैं।
गौरतलब है कि पूरे इंग्लैंड में 30 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक के लिए सोमवार से बुकिंग शुरू हो गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी थी। इंग्लैंड के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने कहा था कि देश में 30 से 39 साल उम्र के 75 लाख लोग हैं, जिनमें से 35 लाख लोग सोमवार से बूस्टर खुराक के लिए पात्र है। यह फैसला बूस्टर खुराक के ओमीक्रोन स्वरूप पर प्रभावी होने की शुरुआती जानकारी मिलने के बाद किया गया है। देश में ओमीक्रोन संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने के मामले भी अब आने लगे हैं।