Breaking News

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर कार की ट्रक से टक्कर में पांच की मौत, चार घायल

मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में खोपोली के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक कार ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना ढेकू गांव के पास गुरूवार को करीब आधी रात हो हुई।

ये भी पढ़ें:-Vikram S Launched: देश का पहला निजी रॉकेट विक्रम-एस को आज श्रीहरिकोटा से किया लॉन्च

खोपोली थाने के एक अधिकारी ने कहा कि कार पुणे से मुंबई जा रही थी जब उसने 12 बजे के आसपास ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। कार में नौ लोग सवार थे। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में जान गंवाने वाली सभी पुरुष हैं,जबकि चार घायलों में एक महिला भी शामिल है।

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया था,जिसके कारण कार ट्रक से टकरा गई। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:-सावरकर पर टिप्पणी से महाराष्ट्र में सियासी उबाल, राहुल गांधी पर FIR दर्ज

About Sakshi Singh

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …