Breaking News

घर में आग लगने से पांच लोगों की जलकर मौत,मृत लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा

  • घर में आग लगने से पांच लोगों की जलकर मौत हो गई

  • घर में आग चूल्हे के कारण लगी थी

  • पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया

  • मृत लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की गई

(उत्तरप्रदेश डेस्क) उत्तर प्रदेश के मऊ में एक दर्दनाक घटना सामने आई है घर में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की जलकर मौत हो गई.बताया जा रहा है कि घर में आग चूल्हे के कारण लगी थी। फिलहाल राहत की टीमें मौके पर भेजी गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार जब परिवार के लोग गहरी नींद में सोए थे, तभी यह हादसा हुआ और आग लगने की वजह से अचानक चीख-पुकार मच गई. एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

 घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस फोर्स के साथ डीएम और एसपी घटनास्थल पहुंच गए. डीएम मऊ अरुण कुमार ने बताया कि कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव से सूचना मिली थी कि एक मकान में आग लग गई है. आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की जलकर मौत हो गई. मृतकों में एक महिला, एक पुरुष और तीन नाबालिगों सहित परिवार के 5 सदस्य हैं.खबरों में दावा किया जा रहा है कि जिस महिला की इस घटना में मौत हुई है उसका पति के साथ झगड़ा चल रहा है. जिसकी वजह से वो अपने बच्चों के साथ पिछले 5 वर्षों से एक अलग जगह पर रह रही थी. महिला का नाम गुड़िया बताया था जिसकी उम्र तकरीबन 32 वर्ष है. मंगलवार रात नौ बजे गुड़िया और चारों बच्चे खाना खाकर सो गए. रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक झोपड़ी में आग लग गई. नींद में होने की वजह से झोपड़ी से कोई निकल नहीं सका और आग ने धीरे-धीरे पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया.

मऊ के डीएम अरुण कुमार ने बताया कि हादसे में मृत लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की गई है।  पीड़ित परिवार को प्रति व्यक्ति चार लाख की सहायता राशि दी जाएगी.अग्रिम कार्रवाई जारी है।

About Sonal Pandey

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …