Breaking News

सिरमौर जिले में भूस्खलन की चपेट में आने चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

  • सिरमौर जिले में भूस्खलन की चपेट आया मकान

  • चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

  • राहत व बचाव कार्य जारी

नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में आज भूस्खलन होने की सूचना मिली है। वहीं, इस भूस्खलन की चपेट में रास्त पंचायत के राकसोड़ी गांव में एक मकान आ गया। हादसे में चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस बल मौके पर पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य में जुट गए। वहीं, ग्रामीणों की मदद से मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने के प्रयास किया गया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, एक को घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया। हादसे की पुष्टि एसडीएम शिलाई सुरेश सिंघा ने की है। राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौके पर फौरी राहत देने के निर्देश दिए गए हैं।

मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान ममता (27) पत्नी प्रदीप सिंह, इशिता (8) पुत्री प्रदीप सिंह, अलीशा (6) पुत्री प्रदीप सिंह, ऐरंग (2) पुत्री प्रदीप सिंह और आकांशिका (7) पुत्री तुलसी राम गांव खड़ेच (हलाहां) के तौर पर हुई है। जबकि, प्रदीप सिंह गंभीर रूप से घायल है

हिमाचल में बारिश को लेकर अलर्ट
वहीं, हिमाचल प्रदेश में बारिश से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है। प्रदेश में 4 दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आज प्रदेश में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान लाहौल स्पिति को छोड़ कर अन्य सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जबकि 5 जिलों में शिमला, सिरमौर, चंबा, कांगड़ा व मंडी जिले में बाढ़ को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …