स्कूट एयरलाइन का एक विमान समय से पांच घंटे पहले रवाना हो गया
यात्रियों ने एयरपोर्ट पर किया हंगामा
पहले भी हो चुके हैं कई मामले
(नेशनल डेस्क) अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को स्कूट एयरलाइन का एक विमान अपने पूर्व निर्धारित समय से पांच घंटे पहले रवाना हो गया। इससे 35 यात्री एयरपोर्ट पर ही छूट गए। सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे 35 यात्रियों ने जमकर हंगामा किया।अमृतसर से सिंगापुर जाने वाली ये फ्लाइट शाम 7 बजकर 55 मिनट पर अमृतसर से रवाना होने वाली थी, लेकिन फ्लाइट्स ने दोपहर 3 बजे ही उड़ान भर दी.हालांकि, एयरलाइन ने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि के उड़ान समय में बदलाव के बारे में यात्रियों को ई-मेल के जरिए सूचना भेजी गई थी.
चंडीगढ़ के एक यात्री ने कहा कि उन्हें एयरलाइन कंपनी से मैसेज मिला कि उड़ान अपने निर्धारित समय शाम 7.55 बजे रवाना होगी. लेकिन यहां पहुंचने के बाद पता चला कि विमान जा चुका है. अब जब एयरलाइन कंपनी के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने भी कुछ नहीं कहा. कई यात्रियों ने कहा कि उन्हें एयरलाइन की तरफ से कोई ऐसा मैसेज नहीं मिला, जिसमें बताया गया हो कि फ्लाइट अपने निर्धारित समय से पहले उड़ान भरेगी.
स्कूट एयरलाइन के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने ई-मेल भेजकर सभी यात्रियों को विमान के रि-शेड्यूल होने के बारे में सूचित किया था। ऐसे में बहुत सारे यात्री तय समय पर एयरपोर्ट पहुंच गए थे। जो यात्री नहीं आए, उनके नाम की बार-बार घोषणा भी की जाती रही लेकिन यात्रियों का कहना है कि उनको कोई ई-मेल नहीं मिला।
हाल ही में 9 जनवरी को गो फर्स्ट का 55 यात्रियों को लिए बगैर ही बेंगलुरु से दिल्ली रवाना हो गया था. ये यात्री विमान में चढ़ने के लिए शटल बस में ही इंतजार करते रह गए. इस घटना पर गो फर्स्ट ने यात्रियों से माफी मांगी. गो फर्स्ट ने कहा कि उड़ान से पहले यात्रियों की जांच के दौरान लापरवाही के कारण ही यह घटना हुई.
एयरलाइन कंपनी ने इस मामले की जांच के आदेश देते हुए घटना से जुड़े सभी कर्मचारियों कार्यक्रम सारिणी से हटा दिया. इससे पहले नागर विमानन महानिदेशालय भी कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया. कंपनी ने यह भी कहा कि यात्रियों को दूसरी उड़ानों से दिल्ली और उसके बाद उनके गंतव्य स्थलों के लिए रवाना कर दिया गया.