Breaking News
Flood in Andhra Pradesh

Flood in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में बारिश से हाल बेहाल, कृष्णा नदी का जलस्तर बढ़ा, चेतावनी जारी

Flood in Andhra Pradesh: इस साल बारिश थमने का नाम नही नहीं ले रही है। एक तरफ जहां देश में कई जगह ठंडक ने दस्तक दे दी है तो वहीं यूपी, दिल्ली, आंध्र प्रदेश और बिहार में लगातार बारिश से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh में बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भारी बारिश होने से कृष्णा नदी उफान पर है।

Flood in Andhra Pradesh

Flood in Andhra Pradesh: खतरे के निशान से उपर कृष्णा नदी

भारी बारिश की वजह से कृष्णा नदी (Krishna River) का जल स्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर है। रविवार दोपहर को प्रदेश के विजयवाड़ा में प्रकाशम बैराज में जलप्रवाह पांच लाख क्यूसेक को पार कर गया है जिसके बाद पहली चेतावनी जारी कर दिया गया है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (State Disaster Management Authority) के अनुसार, बैराज में तत्काल प्रवाह 5.09 लाख क्यूसेक दर्ज किया गया था। जिलाधिकारी रंजीत बाशा (District Magistrate Ranjit Basha) ने नदी और बैराज के निकट के गांवों में रहने वाले लोगों को सर्तक रहने और मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने को कहा है।

Flood in Andhra Pradesh

Flood in Andhra Pradesh: सावधान रहने के निर्देश

भारी बारिश के बाद कलेक्टर ने लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए है। वहीं आपात स्थिति में लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए कंट्रोल रूम भी खोले गए हैं। राज्य के जलसंसाधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, श्रीशैलम जलाशय में बहिर्वाह 4.45 लाख क्यूसेक था।

Flood in Andhra Pradesh

Flood in Andhra Pradesh: इन राज्यों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 17 अक्टूबर 2022 को झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, गोवा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और अंडमान और निकाबार द्वीप समूह में तेज हवा के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। वहीं केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इन राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है।

 

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …