Breaking News

Fog In Delhi: कोहरे से फ्लाइट ऑपरेशन में हो रही दिक्कत, दिल्ली एयरपोर्ट पर लो विजिबिलिटी प्रोसीजर लागू

  • उत्तर भारत में कोहरे की चादर से दिक्कत

  • ट्रेन और फ्लाइट ऑपरेशन में दिक्कत

  • यात्रियों को हो रही परेशानी

नेशनल डेस्क: उत्तर भारत में ठंड के साथ ही अब कोहरे की चादर ने काफी दिक्कतें पेश कर दी है। दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि कई राज्यों में इस समय कड़ाके की ठंड व कोहरा पड़ रहा है। वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट में फ्लाइट ऑपरेशन में दिक्कत पेश आ रही है। लो विजिबिलिटी होने के कारण कई फ्लाइट को डिले किया गया है।

दिल्ली एयरपोर्ट ने ट्वीट करके दी जानकारी
दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी है कि ‘लो विजिबिलिटी प्रोसीजर’ को दिल्ली एयरपोर्ट में लागू कर दिया गया है। इस वक्त दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन बिल्कुल नॉर्मल है। इसके साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों से यह अनुरोध किया है कि अपनी फ्लाइट का स्टेटस जानने के लिए आप अपने एयरलाइंस से संपर्क करें।

आपको बता दें कि कल के मुकाबले आज दिल्ली में विजिबिलिटी बेहतर है। बुधवार सुबह 5:30 बजे तक सबसे कम विजिबिलिटी बठिंडा, गंगानगर, अंबाला, बरेली और वाराणसी में दर्ज की गई है, लेकिन फिलहाल भारत में फ्लाइट ऑपरेशन कोहरे के कारण प्रभावित नहीं हुआ है।

Fog Affects The Movement Of Planes And Train - कोहरे से विमानों की आवाजाही  प्रभावित, ट्रेनों पर भी असर - Amar Ujala Hindi News Live

आज रेलवे ने 250 ट्रेनों को किया कैंसिल
वहीं, आज कोहरे के कारण रेलवे ने कुल 250 ट्रेनों को कैंसिल किया है। इसके अलावा आज 27 ट्रेनों को रिशेड्यूल और 14 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। अगर आप आज की कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशिल वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर विजिट कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …