Breaking News

फुटबॉल खिलाड़ी पेले फुटबॉल खिलाड़ी पेले की हालत नाजुक,अस्पताल पहुंचा पेले का परिवार

  • फुटबॉल खिलाड़ी पेले कैंसर से जूझ रहे हैं

  • पिछले साल सितंबर में पेले का आपरेशन हुआ था

  • पेले ने अपने देश ब्राजील को तीन बार विश्व चैंपियन बनाया

(इन्टरनेशनल डेस्क) ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले इस समय कैंसर से जूझ रहे हैं और अस्पताल में भर्ती हैं.पेले ने क्रिसमस का त्योहार यहीं सेलिब्रेट किया है। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए परिजन अस्पताल पहुंचने लगे हैं। पेले के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट हो रही है जिससे उनकी किडनी और ह्रदय पर असर पड़ा है।

पेले का पिछले साल सितंबर में आपरेशन हुआ था जिसमें उनका ‘कोलोन ट्यूमर’ निकाला गया था। उनके परिवार या डॉक्टरों में से किसी ने नहीं कहा था कि क्या यह दूसरे अंगों तक भी फैल गया है। पिछले सप्ताह स्थानीय मीडिया ने कहा था कि पेले की कीमोथेरेपी का असर नहीं हो रहा है और डॉक्टरों ने उन्हें प्रशामक देखभाल पर रखने का फैसला किया है। पेले के परिवार ने हालांकि इसका खंडन किया था।

ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले इस समय कैंसर से जूझ रहे हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. उनके फैंस इस दिग्गज खिलाड़ी के लिए दुआ कर रहे हैं लेकिन इस बीच ऐसी खबर आई है कि उनसे फैंस की चिंता बढ़ जाएंगी. (AFP Photo)

पेले का बेटा एडसन चोल्बी नैसिमेंटो ऑपरेशन पहुंचे। उन्हें एडिन्हों के नाम से भी जाना जाता है। सांतोस के पूर्व गोलकीपर एडिन्हिो ने अपने पिता का हाथ थामे तस्वीर भी पोस्ट की है । जिसमें उन्होंने लिखा, पापा…मेरी ताकत आप हैं।

रविवार सुबह पेले की बेटी केली नैसिमेंटो ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी। इस पोस्ट में नैसिमेंटो ने लिखा- कृतज्ञता, प्यार, परिवार का साथ…यही क्रिसमस का सार है। क्रिसमस पर आपके द्वारा भेजे गए इतने सारे प्यार के लिए धन्यवाद…आभार और प्रेम। इस मजेदार और अद्भुत जीवन में मैं उनके बिना कुछ भी नहीं होती। मैरी क्रिसमस।

पेले ने अपने देश ब्राजील को तीन बार विश्व चैंपियन बनाया। उनके रहते ब्राजील ने 1958, 1962 और 1970 में विश्व कप जीता। 1958 में सूडान के खिलाफ विश्व कप फाइनल में दो गोल दागे थे। पेले ने प्रोफेशनल करियर में कुल 1363 मैच खेले और 1281 गोल दागे। ब्राजील के लिए उन्होंने 91 मैचों में 77 गोल दागे।हाल के वर्षों में, उन्होंने अपनी रीढ़, कूल्हे, घुटने और गुर्दे सहित कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना किया है।हाल के सप्ताहों में पेले को समर्थन के संदेश भेजने वालों में फ्रांस के फारवर्ड किलियन एम्बाप्पे भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने प्रशंसकों से उनके लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया।

पेले के पुत्र एडिन्हो शनिवार को यहां पहुंच गए थे. सांतोस के पूर्व गोलकीपर एडिन्हिो ने अपने पिता का हाथ थामे तस्वीर भी पोस्ट की है.(File Pic)

About Sonal Pandey

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …