Breaking News

Madhya Pradesh: पूर्व MLA किशोर समरीते को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, सेंट्रल विस्टा को बम से उड़ाने की दी थी धमकी

  • पूर्व विधायक को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • सेंट्रल विस्टा को बम से उड़ाने की दी थी धमकी

  • राहुल गांधी पर लगाया था व्यक्तिगत आरोप

नेशनल डेस्क: सेंट्रल विस्टा को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले पूर्व विधायक किशोर समरीते को दिल्ली पुलिस ने भोपाल स्थित निवास से गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक समरिते ने बीते दिनों अपनी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर केंद्र से पत्राचार किया था। उन्होंने मांग पूरा नहीं होने पर सेंट्रल विस्टा को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। आपको बता दें कि पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा का काम काफी जोरशोर से चल रहा है। केंद्र सरकार इस बहुप्रचारित परियोजना में किसी प्रकार की बाधा नहीं चाहती है।

भोपाल : पूर्व विधायक किशोर समरीते को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, सेंट्रल विस्टा को बम से उड़ाने की दी थी धमकी

बता दें कि दिल्ली ATS और IB विधायक समरिते पर काफी समय से नजर रख रही हुई थी। भोपाल पुलिस के मुताबिक दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने उनसे समरीते को गिरफ्तार करने को लेकर मदद मांगी थी। किस मामले में पूर्व विधायक को हिरासत में लिया गया, यह जानकारी दिल्ली पुलिस द्वारा नहीं दी गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस की उन्हें पकड़ कर भोपाल से दिल्ली लाई है। पूर्व विधायक को पुलिस हिरासत में रखा गया है। विधायक के समर्थक भी अब उग्र रूप धारण करने की धमकी दे दी है। समर्थकों का कहना है कि अगर पूर्व विधायक को नही छोड़ा गया तो आंदोलन करेंगे।

threatened to blast central vista ex mla kishore samrite arrested samrite arreste in bhopal parliament news | MP: सेंट्रल विस्टा को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले पूर्व MLA अरेस्ट, दिल्ली

किशोर समरीते पर 17 आपराधिक मामले दर्ज
बता दें कि समरिते अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। बीते साल उन्हें ग्रामीणों ने कंडोम का माला पहनाया था। किशोर समरीते पर 17 आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। एक मामले में स्पेशल कोर्ट उन्हें पांच साल की सजा भी दे चुकी है। जून 2021 में किशोर समरीते को एक मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। तब उन पर ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष राजेश पाठक को ब्लैकमेल करने का आरोप लगा था।

MP के पूर्व विधायक ने सेंट्रल विस्टा को उड़ाने की दी थी धमकी, दिल्ली पुलिस ने भोपाल से किया अरेस्ट- Hum Samvet

राहुल गांधी पर लगाया था व्यक्तिगत आरोप
इसी तरह समरीते ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर भी व्यक्तिगत आरोप लगाया था, जिस पर झूठे आरोप को लेकर समरीते पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। समरीते पर संविधान के विरुद्ध टिप्पणी करने का भी मामला दर्ज है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …