मुख्तार अंसारी जेल की सजा काट रहें हैं,
ईडी ने मुख्तार अंसारी को गिरफ्तार किया,
गैंगस्टर एक्ट में कुल 5 मामले दर्ज हुए,
(नेशनल डेस्क) माफिया डॉन और पूर्व सांसद मुख्तार अंसारी पहले ही कई मामलों को लेकर जेल की सजा काट रहा है. उस पर तीन दर्जन से ज्यादा गंभीर मामले चल रहे हैं. मुख्तार अंसारी का गैंग एक वक्त पूर्वांचल में काफी सक्रिय था. उसने बड़ी हस्तियों को निशाना बनाया, जिसमें कृष्णानंद राय हत्याकांड काफी चर्चित रहा. मुख्तार पर गैंगस्टर एक्ट में कुल 5 मामले दर्ज हुए थे
इनमेंदो गाजीपुर, दो वाराणसी और एक चंदौली का मामला शामिल है. इससे पहले कल यानि बुधवार को ईडी ने मुख्तार अंसारी को गिरफ्तार किया था. यह गिरफ्तारी पीएमएलए के तहत की गई थी. प्रयागराज कोर्ट में मुख्तार को पेश कर ईडी ने कस्टडी रिमांड मांगी थी. केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी पीएमएलए के तहत अंसारी और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा मार चुकी है . पुराने आपराधिक मामलों में इस समय मुख्तार यूपी की बांदा जेल में बंद हैं. ईडी ने पिछले साल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंसारी से पूछताछ की थी. ईडी ने नवंबर में प्रयागराज में अपने ऑफिस में पूछताछ के बाद उनके विधायक बेटे अब्बास अंसारी को भी अरेस्ट कर लिया था.
अंसारी और उसके साथी भीम सिंह पर सदर कोतवाली में 1996 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. 26 साल पुराने मामले में 25 नवंबर को फैसला सुनाने की तारीख कोर्ट ने तय की गई थी।