कुर्ला पूर्व के नाइक नगर में एक चार मंजिला इमारत ढही
हादसे में 12 लोगों का किया रेस्कयू
राहत और बचाव अभियान जारी
नेशनल डेस्क: मुंबई के कुर्ला पूर्व के नायक नगर में सोमवार देर रात एक चार मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में 12 लोगों का रेस्कयू किया गया। वहीं, एक की मौत हो गई। राहत और बचाव अभियान जारी है। वहीं, बताया जा रहा है कि 25 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
वहीं मौके पर पहुंचीं बीएमसी की अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी भिड़े ने कहा कि इमारत जर्जर हो चुकी है और 2013 से पहले मरम्मत और फिर इमारत को गिराने के लिए नोटिस दिए गए थे।
मौके पर पहुंचे आदित्य ठाकरे
मुंबई में इमारत हादसे के महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि 5-7 लोगों को बचाया गया। सभी 4 इमारतों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन लोग वहां रहते हैं। सभी को बचाना हमारी प्राथमिकता है।
साथ में उन्होंने कहा कि सुबह हम इन इमारतों को खाली कराने और गिराने का काम देखेंगे ताकि आस-पास के लोगों को परेशानी न हो साथ ही कहा कि जब भी बीएमसी नोटिस जारी करे, इमारतें खुद खाली कर दी जानी चाहिए। अन्यथा, ऐसी घटनाएं होती हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है,अब इस पर कार्रवाई करना महत्वपूर्ण है।