Breaking News

न्यूयॉर्क में जमा देने वाली ठंड, आपातकाल की घोषणा

  • न्यूयॉर्क में जमा देने वाली ठंड

  • न्यूयॉर्क में आपातकाल की घोषण

  • अमेरिका में सबकुछ पड़ा ठप

  • बस साइक्लोन ने किया सब ठप

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका (America) में सर्दी की वजह से सबकुछ ठप हो गया है। बम साइक्लोन (Bomb Cyclone) ने सबसे ताकतवर देश को ठप कर दिया है। बम साइक्लोन की वजह से गला देने वाली ठंड पड़ रही है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में बंद नही हो रही हैं गैंगवार,आपस में भिड़े दो हिस्ट्रीशीटर

-45 डिग्री तक गिरा पारा

यूएसए के पश्चिमी राज्य मोंटाना में पारा -45 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। चक्रवाती तूफान की वजह से मध्य राज्यों के तापमान (Temperature) में गिरावट आई है। राष्ट्रीय मौसम विभाग के अनुसार, डेस मोइनेस, आयोवा जैसे स्थानों का तापमान -37°F (-38°C) है।

यूएस में बिजली ठप

यूएक में दस लाख से अधिक लोग ब्लैकआउट (Blackout) और बिजली ठप होने की वजह से परेशान हैं। यूएस में मिलियन से ज्यादा घरों में बिजली और पानी की सप्लाई ठप पड़ गई है। अमेरिका में ठंड की वजह से 3000 से ज्यादा उड़ाने (Flights) रद्द हो गई हैं।

13 लोगों की मौत

अमेरिका में चक्रवात के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। इससे पहले नौ लोगों की मरने की खबर सामने आई थी। अब ओहियो में कार दुर्घटनाओं में चार और लोगों की मौत हुई है। राज्य के गवर्नर ने लोगों से घर के अंदर रहने और सतर्क रहने का आग्रह किया।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: सलमान खान ने कंटेस्टेंट शालिन और एमसी स्टैन की लगाई क्लास

आपातकाल की घोषणा

न्यूयॉर्क में आपातकाल की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि तूफान के कारण राज्य में तापमान असहनीय हो गया है। न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल ने आपातकाल की घोषणा करते हुए कहा कि हम बाढ़ और बर्फ दोनों का सामना कर रहे हैं। जमा देने वाला तापमान है। बहुत भयावह स्थिति है।

About admin

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …