Breaking News

G-20 Summit 2022: बाली पहुंचे पीएम मोदी, 45 घंटों में पीएम के 20 कार्यक्रम

  • बाली पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

  •  45 घंटों तक विदेशी में रहेंगे पीएम

  • वैश्विक नेताओं के साथ करेंगे चर्चा

  • 20 कार्यक्रम पीएम मोदी लेंगे हिस्सा

नेशनल डेस्क: इंडोनेशिया के बाली में G-20 शिखर (G-20 Summit 2022) सम्मेलन हो रहा है। कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी G-20 समिट में शामिल होने बाली (Bali) पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी 45 घंटे तक विदेशी धरती पर रहेंगे। इस दौरान पीएम कई देशों को राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़ें: जबरन धर्म परिवर्तन देश की सुरक्षा के लिए खतरा – सुप्रीम कोर्ट

बाली पहुंचे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए सोमवार को इंडोनेशिया (Indonesia) के बाली शहर पहुंचे हुए हैं। इस शिखर सम्मेलन में भारत, चीन और अमेरिका समेत अन्य कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हो रहे हैं। इस दौरान रूस-यूक्रेन संघर्ष (Russia-Ukraine Conflict) और इसके प्रभावों समेत वैश्विक चुनौतियों पर व्यापक विचार-विमर्श होने की उम्मीद है।

वैश्विक नेताओं के साथ चर्चा

पीएम मोदी ने बाली रवाना होने से पहले कहा था कि ग्लोबल ग्रोथ, खाद्य, ऊर्जा सुरक्षा और स्वास्थ्य सहित विभिन्न मुद्दों पर वैश्विक नेताओं (World Leader) के साथ चर्चा करूंगा। उन्होंने कहा था कि चर्चा के दौरान वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत की उपलब्धियों और प्रतिबद्धताओं को उजागर करूंगा।

ये भी पढ़ें: मैनपुरी उपचुनाव के लिए डिंपल यादव ने किया नामांकन, अखिलेश यादव रहे मौजूद

45 घंटे में 20 कार्यक्रम

पीएम मोदी बाली में 45 घंटे रहेंगे, इस दौरान 20 कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी 10 वैश्विक नेताओं से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी इंडोनेशिया में भारतीय प्रवासियों को संबोधित भी करेंगे।

About Mansi Sahu

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …