Breaking News

लखनऊ में G 20  शिखर सम्मेलन आज से, 13 से 15 फरवरी तक चलेगा कार्यक्रम

  • लखनऊ में G 20  शिखर सम्मेलन कल से

  • लखनऊ में 13 से 15 फरवरी तक कार्यक्रम चलेगा

  • दुनिया का 75 प्रतिशत व्यापार जी 20 देशों में हो रहा है

लखनऊ। G 20  शिखर सम्मेलन को लेकर आज प्रेसवार्ता की गई। कल से जी20 का आयोजन लखनऊ में तीन के लिए होने जा रहा है।  प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 13 से 15 फरवरी तक कार्यक्रम चलेगा। G 20 की “1st डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप मीटिंग” कल से होगी।

ये भी पढें:-UPGIS 2023:अनुप्रिया पटेल ने की योगी सरकार की सराहना,बोलीं- नई वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक को सूचकांक में शीर्ष 10 में शामिल होने का लक्ष्य

जी 20 का सम्मेलन प्रतिवर्ष होता है। बार उत्तर प्रदेश के कई शहरों को भी  मेजबानी का मौका मिला है। दुनिया का 75 प्रतिशत व्यापार जी 20 देशों में हो रहा है। जी 20 देशों में दुनिया की आधी से अधिक जनसंख्या रहती है।

G-20 शिखर सम्मेलन:13 से 15 फरवरी तक होगा कार्यक्रम, 21 जनवरी को मैराथन दौड़ - Lucknow Dm Press Conference On G20 Conference. - Amar Ujala Hindi News Live

डिजिटल इकोनॉमी का आज की दुनिया में बड़ा महत्व – सचिव

जी 20 का कोई स्थाई सचिवालय नहीं है। इससे पहले इंडोनेशिया के पास अध्यक्षता थी। वर्तमान में दिसंबर तक भारत जी 20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है।  सचिव ने बताया जनवरी के बाद ब्राजील को नेतृत्व की जिम्मेदारी मिलेगी।

अलग अलग देशों ने डिफरेंट इश्यूज पर काम किया -अल्केश कुमार शर्मा, सचिव

G 20 summit 2023: जी-20 सम‍िट से जनता को जोड़ने के लिए होंगे आयोजन, दुल्‍हन की तरह सजेंगे लखनऊ, आगरा, वाराणसी - Events will be organized to connect public with G 20

भारत में दुनिया के डिजिटल ट्रांजेक्शन का 45 प्रतिशत हो रहा है। दुनिया के डिजिटल कांसेप्ट से पूरी दुनिया प्रभावित है। “डिजिटल पब्लिक प्लेटफार्म” का भारत का मॉडल बेहद सफल है।

सचिव अल्केश शर्मा ने कहा अब दुनिया इससे प्रेरणा ले रही है। उन्होंने कहा भारत अपने सबसे अच्छे प्रोडक्टस “डिजिटल इकोनॉमी” पर दुनिया को रास्ता दिखाएगा।

ये भी पढें:-नए भारत का नया उत्तर प्रदेश…यूपी में 32 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव: सीएम योगी

About Sakshi Singh

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …