Breaking News

Ganesh Chaturthi 2022: देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम, पीएम मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी बधाई

  • देशभर में गणेश चतुर्थी पूजा की धूम

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई 

  • कई नेताओं ने दी गणेश चतुर्थी की दी शुभकामनाएं

नेशनल डेस्क: देशभर में गणेश चतुर्थी पूजा की धूम है। जगह-जगह मूर्ति की स्थापना और समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने देशवासियों व प्रदेशवासियों को गणेश उत्सव की बधाई दी है। हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि कि इसी दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था।

पीएम मोदी ने दी देशवासियों को बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए कहा कि जिनसे विघ्नों का नाश होता है और जिनसे कार्य सिद्ध होता है, उन गणेश जी को हम सदैव प्रणाम और पूजा करते हैं। उन्होंने लोगों के लिए कामना करते हुए कहा कि गणेश का आशीर्वाद हम सभी पर हमेशा बना रहे। उन्होंने ट्वीट किया, ”यतो बुद्धिरज्ञाननाशो मुमुक्षोः, यतः सम्पदो भक्तसन्तोषिकाः स्युः. यतो विघ्ननाशो यतः कार्यसिद्धिः, सदा तं गणेशं नमामो भजामः. गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं। गणपति बाप्पा मोरया!

सीएम योगी ने भी सुख समृद्धि की कामना की
उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गणेश चतुर्थी की बधाई दी है। सीएम योगी ने ट्वीट किया, ”समस्त प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को पावन पर्व ‘श्री गणेश चतुर्थी’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता, भगवान श्री गणेश से प्रार्थना है कि सबको सुख-समृद्धि और आरोग्यता का आशीर्वाद प्रदान करें।”

गृह मंत्री अमित शाह ने गणेश चतुर्थी की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि समस्त देशवासियों को श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। गणपति बाप्पा मोरया!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गणेश चतुर्थी की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि समस्त देशवासियों को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं, विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें।

प्रियंका गांधी ने गणेश चतुर्थी की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि गणपति बाप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया। समस्त देशवासियों को पावन पर्व गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी सबका मंगल करें।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गणेश चतुर्थी की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि सभी देशवासियों को श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की ढेरों शुभकामनाएँ, विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी के आशीर्वाद से आप सभी के जीवन में सुख-शांति, समृद्धि एवं ख़ुशियों का वास हो। गणपति बाप्पा मोरया।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …