एक गैंगवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा
हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीना के ऊपर जानलेवा हमला
पुलिस ने गैंग के बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया
(राजस्थान) राजस्थान के दौसा जिले में एक गैंगवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में दो गैंग वर्चस्व की लड़ाई के चलते आमने-सामने हो गई।मेहंदीपुर बालाजी से गुजर रहे नेशनल हाईवे 21 पर लंगड़ा बालाजी के पास कुछ बदमाशों ने मेहंदीपुर बालाजी थाने के हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीना के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन घटना का वीडियो अब सामने आया है।
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बदमाशों का एक गिरोह दूसरे बदमाश को घेर लेता है. पहले इस गैंग के लोग जीप से उसकी गाड़ी में टक्कर मारते हैं और फिर बाद में लाठी डंडे से पीट कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर देते हैं. बीच सड़क पर इन दोनों गैंग के बीच काफी देर तक टकराव होता रहा. हालांकि बाद में स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो दोनों गैंग के लोग फरार हो गए. पुलिस ने इन दोनों गैंग के बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
इधर इस पूरे मामले के बाद हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा ने मेहंदीपुर बालाजी थाने में अन्य गैंगस्टर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि इस वारदात से पहले दोनों गुटों के बीच सोशल मीडिया पर गाली गलौज हुई थी और एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी गई थी। इतना ही नहीं वर्चस्व की लड़ाई के चलते दोनों बदमाशों के गुट आमने-सामने हो गए और जमकर संघर्ष हुआ।ऐसे में पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।