Breaking News

जोधपुर में शादी समारोह में फटे गैस सिलेंडर, हादसे में 4 लोगों की मौत, 60 बुरी तरह झुलसे

  • राजस्थान के जोधपुर में शादी के मौके पर बड़ा हादसा

  • खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में हुआ विस्फोट

  • हादसे में 4 लोगों की मौत, 60 बुरी तरह झुलसे

नेशनल डेस्क: राजस्थान के जोधपुर में शादी के मौके पर बड़ा हादसा हो गया, जिससे शादी की खुशी मातम में तब्दील कर दिया। घटना जिले के भूंगड़ा गांव की है, जहां शादी को लेकर एक घर में अचानक गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। एक नहीं दो नहीं बल्कि पांच सिलेंडरों में धमाका हुआ। इन धमाकों से पूरा का पूरा गांव दहल उठा। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। जबकि दूल्हा समेत 60 लोग बुरी तरह झुलस गए।

6

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस दमकल कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पूरे अस्पताल में इतने घायलों को देखकर अफरा-तफरी मच गई। जख्मी लोगों को देखकर हर कोई सिहर गया।

42 people scorched due to gas cylinder explosion at wedding ceremony in Jodhpur - जोधपुर में शादी समारोह में गैस सिलेंडर फटने से 42 लोग झुलसे, गहलोत ने कलेक्टर को दिए ये निर्देश

खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, शेरगढ़ के भूंगरा गांव में गुरूवार को सगत सिंह गोगादेव के बेटे की शादी थी। जिस समय हादसा हुआ उस वक्त दूल्हा सुरेंद्र सिंह और उसके परिवार के लोग बारात की तैयारी कर रहे थे। शाम को बारात जानी थी, इसलिए घर के मेहमानों के लिए हलवाई खाना बना रहा था। तभी अचानक एक गैस सिलेंडर में लीकेज से आग भड़कती है और देखते ही देखते वहां रखे पांच सिलेंडरों में ब्लास्ट हो जाता है। आग ने पूरे पंडाल को अपने जद में ले लिया।

Cylinders Blast In Jodhpur 60 People Injured Death Of Two Year Old Child - Rajasthan: जोधपुर में बरात निकलने से पहले पांच सिलेंडर में ब्लास्ट, चार की मौत, दूल्हे समेत 60 लोग

आग को देखकर घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई, लोग जान बचाने के लिए इधर-भागने लगे। हादसे के दौरान कई लोग खाना खा रहे थे, वे भी झुलस गए। इस ब्लास्ट में सुरेंद्र सिंह का पूरा घर तबाह हो गया। आंगन में बैठकर गीत गा रही महिलाओं के ऊपर एक सिलेंडर आकर गिरा। जानकारी के मुताबिक, लोगों की मदद करते हुए दूल्हा और उसके पिता भी घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा है।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …